बिहारशरीफ वासियों के लिए राहत भरी खबर है. शहर का एक मोहल्ला कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद शहर में अब दो मोहल्ले ही कंटेनमेंट जोन में रह गए हैं ।
खासगंज कंटेनमेंट जोन फ्री
बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. मोहल्ले का सील खोल दिया गया है. जिसके बाद मोहल्लेवासी राहत की सांस ले रहे हैं. दरअसल, दुबई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसके सम्पर्क में आए लोगों से 32 लोगों की चेन बनी थी। जिसके बाद मोहल्ले को सील कर दिया गया था.
इसे भी पढ़िए-बिहार सरकार का बड़ा आदेश, बंद होंगे क्वारंटाइन सेंटर.. पढ़िए पूरा डिटेल
शेखाना-सकुनत पर फैसला जल्द
दरअसल, नालंदा जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चेन को काटने के लिए शहर के तीन मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन में रखा था. जिसमें खासगंज के अलावा शेखाना और सकुनत शामिल थे. अब जब खासगंज कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है तो अब उम्मीद की जा रही है कि अगले एक दो दिनों में सकुनत और शेखाना को मुक्त कर दिया जाएगा. क्योंकि वहां कोई नया केस नहीं मिला है.
प्रोटोकॉल के तहत फैसला
गाइडलाइन के अनुसार आखिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या निगेटिव पाए जाने के 28 दिन बाद उस उसे कंटेनमेंट जोन नहीं माना जाएगा और अन्य जगहों की तरह उस इलाके में दुकानें खुलने की छूट दी जाएगी। इसी गाइडलाइन के तहत बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ले को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। क्योंकि खासगंज मोहल्ला में अंतिम मरीज की 2 मई को रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, जिसके बाद 28 दिन बाद इसे सील मुक्त किया गया।