बिहार सरकार ने 129 प्रखंड पदाधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें नालंदा जिला के 7 प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल हैं.
बेन में बीडीओ बदले गए
जियाउल हक को बेन प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है. जियाउल हक इससे पहले कटिहार के बारसोई प्रखंड में तैनात थे
इसे भी पढ़िए-बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, जानिए कौन बने कहां के अंचलाधिकारी (CO)
सुमीता को थरथरी की जिम्मेदारी
सुमीता कुमारी को थरथरी ब्लॉक का बीडीओ बनाया गया है. इससे पहले वो वैशाली जिले के बेलसर में तैनात थीं
इसे भी पढि़ए-बिहार विधानसभा चुनाव में नया नियम लागू, चुनाव आयोग की चिट्ठी ने उड़ाई नेताओं की नींद
चंदन बने इस्लामपुर के बीडीओ
चंदन कुमार को इस्लामपुर का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले वे समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर में तैनात थे. वहीं इस्लामपुर के बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट को कटिहार जिले के अमदाबाद का बीडीओ बनाया गया है
इसे भी पढ़िए-नालंदा में फिर मिले कोरोना के 10 नए मरीज.. जानिए कहां कहां मिले
परबलपुर पहुंचे पंकज
पंकज कुमार को परबलपुर का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले वे गया जिला के बाराचट्टी में तैनात थे
इसे भी पढ़िए-तेल्हाड़ा में 28 करोड़ की लागत से बनेगा म्यूजियम; जानिए खासियत
अरविंद को अस्थावां की जिम्मेदारी
अरविंद कुमार को अस्थावां प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है. इससे पहले वे भागलपुर जिला के सन्हौला में तैनात थे. वहीं, अस्थावां के बीडीओ पंकज कुमार निगम का तबादला पटना जिला कर दिय गया है. निगम को दनियावां का बीडीओ बनाया गया है
गीता के जिम्मे एकंगरसराय
गीता को एकंगरसराय का बीडीओ बनाया गया है. गीता इससे पहले मधेपुरा में ट्रेनिंग पर थीं. वहीं, एकंगरसराय के बीडीओ मनोज कुमार पंडित को गोपालगंज जिले के उचकागांव का बीडीओ बनाया गया है
चंडी के बीडीओ बदले गए
चंडी प्रखंड के बीडीओ विशाल आनंद का तबादला कर दिया गया है।विशाल आनंद को पटना जिला के बिहटा का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है