पिछले दो दिनों में नालंदा जिला के दो पत्रकारों पर दुखों का पहाड़ टूटा है. जिले के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा और युवा पत्रकार प्रणय राज के घर में मातम पसरा है.
दीपक विश्वकर्मा की पत्नी की निधन
जिले के जाने माने पत्रकार दीपक विश्वकर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा का निधन हो गया है . वे पिछले काफी दिनों से बीमार थीं. पत्नी के निधन की सूचना दीपक विश्वकर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि 38 साल तक साथ निभाने के बाद उनकी अर्धांगनी ने उनका साथ छोड़ दिया. साथ ही उनकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की
प्रणय राज से छिन गई ममता की छांव
युवा पत्रकार और हिंदुस्तान अखबार के फोटो जर्नलिस्ट प्रणय राज उर्फ राज के माता जी का देर शाम देहांत हो गया. प्रणव राज से हुई बात के मुताबिक अचानक उनकी माता जी की तबियत खराब बिगड़ी और अस्पताल ले जाते जाते उनकी सांसें उखड़ गई. बताया जा रहा है कि हृदय आघात की वजह से उनका देहांत हो गया.
इस दुख की घड़ी में नालंदा लाइव अपने दोनों साथियों और सहयोगियों के साथ है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति”