नालंदा में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 110 नए मरीज

0

नालंदा जिला में कोरोना का कहर जारी है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार बढोत्तरी हो रही है.रविवार को जिले में कोरोना के 110 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1582 हो गई है.

नालंदा में 110 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को ननालंदा जिला में कोरोना के 110 नए मरीज मिले हैं. इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट, ट्रू नेट टेस्ट और आरटी पीसीआर तीनों टेस्ट शामिल है. जबकि 100 मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

989लोगों को रिपोर्ट का इंतजार
आपको बता दें कि नालंदा जिला में कोरोना की जांच के लिए अब तक 18345 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 17356 की रिपोर्ट आ गई है.जबकि 989 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

707 एक्टिव मरीज
नालंदा जिला में अब तक 1582 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 869 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौट आए हैं. जबकि 707 लोग अब भी बीमार हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है

मौत के आंकड़ों में फर्क
नालंदा जिला में अब तक कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 11 लोगों की ही मौत हुई है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…