पूरे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टॉप का निर्माण कराया जाना है। जिसमें नालंदा जिले में भी 15 बस स्टॉप शामिल है। पहले चरण में 170 बस स्टॉप का निर्माण होना है। जिसके लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीच 3 करोड़ 23 लाख 51 हजार रुपये का आवंटन किया है। बस स्टॉप का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
250 वर्गफीट में बन रहा है बस स्टॉप
बस ठहराव स्थल पर संरचना का निर्माण पथ निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे उपयुक्त स्थलों पर किया जाना है। एक बस स्टॉप का निर्माण 250 वर्गफीट जमीन पर होगा। प्रति बस स्टॉप निर्माण कार्य पर 1 लाख 90 हजार 300 रुपये खर्च किये जायेंगे। साथ ही आकर्षक बाल पेंटिंग से सजायी भी जायेगी।
इसे भी पढ़िए-एक और फ्लाईओवर का तोहफा.. जानिए कहां से कहां जाने में होगी सुविधा
अब स्टॉप पर रही रुकेगी गाड़ी
यात्रियों को धुप और पानी में सड़क पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार नहीं करना होगा। सड़क सुरक्षा को देखते हुए बस स्टॉप का निर्माण किया जा रहा है। अब ठहराव स्थल पर ही सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियां रुकेगी। जहां-तहां यात्री बैठाये और उतारे नहीं जायेंगे। बैठने के लिए शेड के नीचे सीमेंटेड चेयर की व्यवस्था होगी।
इसे भी पढ़िए-नालंदा समेत 6 जिलों की सड़कें होगी चकाचक, किन सड़कों का होगा कायाकल्प जानिए
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
अभी ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बस स्टॉप उपलब्ध नहीं है। बस स्टॉप की संख्या कम होने की वजह से बसों का ठहराव निर्धारित जगह पर नहीं हो पाता है। जहां-तहां वाहनों को रोकने से यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। सड़क दुर्घटना की समस्या भी बनी रहती है। इसके निर्माण से जाम की समस्या से निजात मिलेगा।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बन रहा है देश का दूसरा Lotus Temple.. जानिए पूरी खासियत
कहां-कहां बन रहा है बस स्टॉप
1. बिहारशरीफ़ – बिहारशरीफ़-बरबीघा पथ एवं गया-मोकामा फोरलेन के जंक्शन पर
2. अस्थावां- एन एच 82 बिहारशरीफ़-बरबीघा पथ
3. सरमेरा- मीरनगर,एस एच 78,बिहटा सरमेरा पथ
4. नूरसराय – चंडासी,बिहारशरीफ़-नूरसराय पथ
5. हरनौत- एनएच 30 ए हरनौत-बाढ़ पथ
6. रहुई- सोनसा, एसएच 78 राज्य पथ
7. राजगीर- एनएच 82 फोरलेन बिहार-राजगीर पथ
8. गिरियक- ग्रामीण सड़क पावापुरी-कतरीसराय पथ
9.सिलाव- एनएच 82 फोरलेन बिहार-राजगीर पथ
10.कतरीसराय – कतरीसराय मुख्य सड़क
11.एकंगरसराय- एकंगरसराय-हिलसा पथ
12. थरथरी- नूरसराय-हिलसा पथ
13. चंडी- जैतीपुर मोड़-चंडी आरसीडी पथ
14. परवलपुर- बिहारशरीफ़-एकंगरसराय पथ
15.नगरनौसा- एनएच 30 ए – दानियावां- चंडी पथ