बिहार में अपराध की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और करीब 1 करोड़ 10 लाख के गहने लूट लिए
क्या है पूरा मामला
बेगूसराय के तेघड़ा बाजार की है. जहां तेघड़ा थाना से आधा किलामीटर दूर मेन रोड स्थित राजलक्ष्मी (हरिहर बाबू की जेवर दुकान) में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर छह नकाबपोश पहुंचे. और फायरिंग कर दहशत फैला दी. फिर 1 करोड़ 10 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. लेकिन महज आधा किलोमीटर दूर स्थित थाने पुलिस समय रहते नहीं पहुंच सकी। घटना के दौरान आस-पड़ोस के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा कर छुप गए। अपराधियों ने अगल-बगल के दुकानदारों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की।
इसे भी पढ़िए-NH-31 पर टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा.. 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर
बोरे में भर कर ले गए आभूषण
लगभग 15 मिनट तक लूटपाट करने के बाद अपराधी जेवर से भरे डिब्बों को लेकर दुकान से बाहर निकाले और बाइक के पास रखे बोरा में उन्हें रखा। इसके बाद बाइक स्टार्ट करके चलते बने।
इसे भी पढ़िए-बिहार के 27 शहरों के बारे में जानिए.. कौन सबसे साफ और कौन सबसे गंदा
सीसीटीवी में कैद हो गई वारदात
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। इस बीच जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।