गांव में जो लोग हर दुख दर्द में साथ रहते हैं. हर खुशियां एक दूसरे से शेयर करते हैं. लेकिन वही गांव वाले आज एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हैं. देखते देखते गांव कुरुक्षेत्र के मैदान में तब्दील गया.
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव की है. जहां गली में तेज बाइक चलाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है
इसे भी पढ़िए-नालंदा में ठेंगे पर कानून.. जेडीयू विधायक और नेताओं ने जमकर उड़ायी धज्जियां
पासवान-रविदास समाज में तनाव
स्थानीय लोगों के मुताबिक पासवान समाज के युवक जब रविदास टोला से गुजरते हैं तो बाइक सवार युवक तेज गति से बाइक चलाता है. जिसके कारण कई बार बच्चे महिला और बुजुर्ग घायल हो जाते हैं. इसे लेकर ही दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई. फिर बात पथराव और रोड़ेबाजी तक पहुंच गई.
पुलिस ने शांत कराया मामला
घटना की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है