नालंदा जिला में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कहां हुआ हादसा
हादसा नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के कोतरा गांव के पास हुआ. जहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में बाइक सवार को पिस्तौल भिड़ाकर लूटा.. गश्ती दल ने नहीं की कार्रवाई
गोपालबाद से बरबीघा जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बस सरमेरा के गोपालबाद से शेखपुरा जिले के बरबीघा जा रही थी। बस का नंबर BR-21G- 1773 है. बस जैसे ही सरमेरा थाना क्षेत्र के कोतरा गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में बड़ी फेरबदल, कई थानाध्यक्षों का हुआ तबादला.. जानिए कौन कहां गए
जेसीबी मशीन से राहत काम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों बस को बाहर निकाला गया है. बस को सीधा करने में जेसीबी मशीन का उपयोग भी किया जा रहा है।