ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौके पर ही मौत

0

सड़क हादसे में मां और बेटे की स्पॉट डेथ हो गई है. ट्रेलर से कुचले जाने के बाद बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला
मामला नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की स्पॉट डेथ हो गई. बताया जा रहा है कि मां-बेटे बाइक से कही जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.

इसे भी पढ़िए-बड़ा सड़क हादसा.. बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही बस पलटी

ट्रेलर का ड्राइवर गिरफ्तार
मुफ्फसिल थाना प्रभारी दरवारी चौधरी के मुताबिक पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों की पहचान वरिसालिगंज थाना के मंजौर गांव की रहने वाली किरण देवी और उनके बेटे सौरव कुमार के रूप में की गई है.

Load More Related Articles

Check Also

बिहार में प्रचंड ठंड, स्कूल की टाइमिंग बदली.. जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है । कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल गया है ।  …