नालंदा जिला ढेला फेंकने को लेकर हुए विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसमें एक युवक जख्मी हो गया.
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव की है. जहां जय यादव और विन्देश्वरी मंडल के बीच गोलियां चलीं। जिसमें जय यादव का 20 साल का बेटा चोभा यादव जख्मी हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।
ढेला फेंकने को लेकर हुआ विवाद
जय और मंडल दोनों गोतिया हैं। एक पक्षा का आरोप है कि उसके घर में ढेला फेंका गया है। इसके लेकर दोनों परिवार के बीच गाली गलौच शुरू हुआ. लोग मामले को सुलझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तब तक दूसरी ओर फायरिंग शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख बदमाश भाग गए. गांव वालों का कहना है कि बदमाश बाहर से आए थे.
संपत्ति को लेकर है विवाद
गांव वालों का कहना है कि दोनों के बीच पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद है. जो पिछले 30 सालों से चलता आ रहा है। बवाल इतना बढ़ जाता है कि खूनी संघर्ष का भी रुप ले लेता है. उधर पुलिस का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है