बिहारशरीफ में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की वारदाता सामने आई है। मंगलवार को दो स्थानों पर गोलीबारी की घटना हुई। जिससे भगदड़ मच गयी। मणिराम अखाड़ा के पास जमीन विवाद में तो धनेश्वरघाट में छेड़खानी के कारण गोली चली। हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इधर धनेश्वरघाट मोहल्ले में हुई मारपीट के संबंध में किसी ने शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जमीन विवाद में झगड़ा:-
मणिराम अखाड़ा के पास जमीन विवाद के कारण मारपीट और दो-तीन राउंड फायरिंग की सूचना है। इस संबंध में भैंसासुर मोहल्ला निवासी राहुल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को बदमाशों ने लाठी-डंडे से मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। मारपीट में एक युवक जख्मी हुआ है।
छेड़खानी को लेकर भिड़ गये दो गुट:-
धनेश्वरघाट मोहल्ले में छेड़खानी को लेकर दो गुट भिड़ गये। जमकर मारपीट होने के अलावा फायरिंग किये जाने की भी सूचना है। बताया जाता है कि कुछ मनचलों ने एक लड़की से छेड़खानी की थी। इसी बात पर युवकों के दो गुटों में मारपीट हुई। मारपीट होते ही भगदड़ मच गयी। सूचना पाकर बिहार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।