नालंदा जिलावासियों के लिए नए साल में डीलर(जन वितरण प्रणाली) बनने का सुनहरा मौका है. नए साल में भारी संख्या में पीडीएस यानि सार्वजनिक वितरण प्रणाली डीलरों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए 28 जनवरी तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
70 डीलरों की होनी है भर्ती
सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नालंदा जिला में पीडीएस दुकानदारों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में डीलर के 70 पद खाली हैं. नालंदा जिला प्रशासन के मुताबिक डीलरों के चयन में आरक्षण रोस्टर का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
सबसे ज्यादा बिहारशरीफ प्रखंड में
नालंदा जिले में कुल 70 रिक्तियां हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बिहारशरीफ प्रखंड में 10, हरनौत में 1, नूरसराय में 2, अस्थावां में 3, बिंद में 4, सरमेरा में 1, बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में 4, वेन में 1, राजगीर में 3, गिरियक में 3, कतरीसराय में 1, सिलाव में 4, एकंगरसराय में 8, थरथरी में 2, नगर पंचायत इस्लामपुर में 1, करायपरसुराय में 5, परवलपुर में 2, नगर परिषद हिलसा में 3, हिलसा प्रखंड में 10 तथा चंडी में 2 डीलर का चयन आरक्षण रोस्टर के आधार पर होना है।
कहां कहां होना है डीलर की भर्ती
बिहारशरीफ प्रखंड: तुंगी, छबिलापुर, तिउरी, डुमरावां, पलटपुरा, मेघी, तिउरी, वियावानी, पचौड़ी और हरगावां
बिहारशरीफ नगर निगम: वार्ड संख्या 11, 34, 45 और 11
चंडी प्रखंड: बेलछी और माधोपुर
हरनौत प्रखंड: लोहरा
नूरसराय प्रखंड: चरूईपर और बड़ारा
अस्थावां प्रखंड: कोनंद, कटहरी और डुमरावां,
बिंद प्रखंड: ताजनीपुर,ताजनीपुर, लोदी और जमसारी
सरमेरा प्रखंड: धनुकी पंचायत
वेन प्रखंड: बारा
राजगीर प्रखंड: लोदीपुर, पिल्खी, नई पोखर
गिरियक प्रखंड: घोसरावां, चोरसुआ, चोरसुआ
कतरीसराय प्रखंड: बिलारी
सिलाव प्रखंड: घोसतावां, घोसतावां, गोरावां, माहुरी
एकंगरसराय प्रखंड: औंगारी, धुरगांव, मंडाछ, ग्यासपुर, तेल्हाड़ा, नारायणपुर, ओप, नारायणपुर
थरथरी प्रखंड: कचहरिया, नारायणपुर
नगर पंचायत इसलामपुर के वार्ड संख्या 17
करायपरसुराय का बेरथू, मकरौता, डियावां, डियावां, गोंदु बिगहा,
परबलपुर के मई, शिवनगर,
नगर परिषद हिलसा के वार्ड संख्या 1, 13, 16
हिलसा प्रखंड के जुनियार, जुनियार, योगीपुर, अरपा, कपसियांवां, कामता, रेड़ी, कोरावां, असाढ़ी