नालंदा,नवादा और शेखपुरा समेत 12 जिलों के SP बदले गए… जानिए कौन बने कहां के नए पुलिस अधीक्षक

0

नए साल के मौके पर बिहार सरकार ने 12 जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया है. जिसमें नालंदा, नवादा और शेखपुरा के एसपी भी शामिल हैं.

नालंदा के एसपी का तबादला
नालंदा जिला के एसपी निलेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह आईपीएस अधिकारी हरिप्रसाथ एस को नालंदा का एसपी बनाया गया है. हरिप्रसाद एस अभी नवादा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. वहीं, नालंदा के मौजूदा पुलिस कप्तान निलेश कुमार को एसटीएफ पटना का एसपी बनाया गया है.

कार्तिकेय पहुंचे शेखपुरा
शेखपुरा के पुलिस कप्तान का तबादला कर दिया गया है . शेखपुरा के एसपी दयाशंकर को पूर्णियां का नया एसपी बनाया गया है. दयाशंकर की जगह कार्तिकेय कुमार शर्मा को शेखपुरा का नया एसपी बनाया गया है. कार्तिकेय शर्मा इससे पहले विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे और वे साल 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं

नवादा को मिला नया एसपी
नवादा जिला के एसपी हरिप्रसाथ एस को नालंदा जिला का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. हरिप्रसाथ एस की जगह धुरत सायली को नवादा का नया एसपी बनाया गया है. धुरत सायली इससे पहले छपरा की एसपी थीं. वे 2010 बैच की आईपीएस अफसर हैं.

और कहां-कहां के एसपी बदले गए
जिला           नए एसपी
भागलपुर        निताशा गुड़िया (एसएसपी)
गया              आदित्य कुमार (एसएसपी)
रोहतास         आशीष भारती
कैमूर              राकेश कुमार
गोपालगंज       आनंद कुमार
नवगछिया       सुशांत कुमार सरोज
छपरा             संतोष कुमार
सहरसा             लिपि सिंह
शिवहर            संजय भारती

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …