बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगने वाला है. क्योंकि दोपहर साढ़े बारह बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. जिसमें जेडीयू और बीजेपी कोटे से मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी
राजेंद्र मंडपम में शपथग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे होगा. राज्यपाल फागु चौहान नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे
किस कोटे से कितने मंत्री
सूत्रों का कहना है कि कुल 17 नए मंत्री बनाए जाएंगे. जिसमें से बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे
अब तक किसे किसे फोन आया
समाचार लिखे जाने तक पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक नितिन नवीन को शपथ के लिए पार्टी की तरफ से फोन आया. साथ ही शाहनवाज़ हुसैन को भी मंत्री पद की शपथ के लिए पार्टी से फोन आया है. वहीं, रोहतास के चैनपुर जेडीयू विधायक जमा खान को शपथ ग्रहण के लिए फोन आ गया है.
जेडीयू कोटे से संभावित मंत्री
जेडीयू कोटे से नीतीश कैबिनेट में जिन्हें जगह मिल सकती है उसमें नालंदा से विधायक औऱ पूर्व मंत्री श्रवण कुमार के अलावा लेसी सिंह, महेश्वर हजारी,जमा खान,संजय झा और सुमित सिंह का नाम सामने आ रहा है
बीजेपी कोटे के संभावित मंत्री
वहीं, बीजेपी कोटे से 9 लोगों को मंत्री बनाए जाने की बात सामने आ रही है. जिसमें शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन,प्रमोद कुमार, संजय सरावगी,सम्राट चौधरी के नाम सामने आ रहे हैं.
22 पद खाली हैं
आपको बता दें कि बिहार में कुल 36 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. जिसमें से अभी 14 मंत्री बने हुए हैं. जबकि 22 लोगों की जगह खाली है. बताया जा रहा है कि 17 और लोगों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा. इसके बाद भी 5 लोग के लिए जगह खाली रहेगी.