नालंदा जिला में मुखिया पति के भाई पर एक युवक को मारने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मुखिया पति के भाई ने युवक के पेट में गोली मार दी है। जिसके बाद युवक की हालत गंभीर है।
क्या है पूरा मामला
मामला बिंद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की है । जहां आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई है । गोली युवक के पेट में लगी है । गंभीर हालत में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां से पटना रेफर कर दिया गया है ।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में वार्ड पार्षद की घिनौनी करतूत.. मानवता शर्मसार..
मुखिया पति के भाई पर आरोप
लोदीपुर की मुखिया के देवर गौतम ठाकुर पर गोली मारने का आरोप लगा है । जख्मी युवक का नाम ललित कुमार है । ललित के परिजन का कहना है कि ललित और गौतम दोनों दोपहर में गांव के बाहर घूमने निकले थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद गौतम ठाकुर ने ललित को गोली मार दी ।
आरोपी गिरफ्तार
गोली चलने की वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। तुरंत पुलिस को घटना की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम गांव पहुंची। और दौड़ाकर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया