नालंदा में ANM,GNM नर्स,वार्ड अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 175 पदों के लिए वैकेंसी..

0

नालंदा में नर्सिंग स्टाफ, वार्ड अटेंडेंट, मल्टी परपस हेल्पर और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए 175 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया और तारीखों में बदलाव किया गया है। इसके लिए अब नई तारीखों का ऐलान किया गया है । यानि 5 जून को नर्सिंग स्टाफ की होने वाली भर्ती आज नहीं होगी । बल्कि उसके लिए नई तारीख आई है।

175 पदों के लिए नियुक्ति होगी
नालंदा जिला स्वास्थ्य समिति 175 पदों पर नियुक्ति के लिए संशोधित अधिसूचना जारी किया है । जिसमें GNM के 40 पद, ANM के 80 पद, वार्ड अटेंडेंट के 20 पद, मल्टी परपर हेल्पर के 10 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 25 पद शामिल हैं।

भीड़ रोकने के लिए उठाया कदम
पिछली गलतियों से सीख लेते हुए नालंदा जिला स्वास्थ्य समिति ने सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव किया है । एक ही दिन होनी वाली भीड़ से बचने के लिए अब अल्फावेट के मुताबिक वॉक इन इंटरव्यू रखा है । यानि पहले दिन A से लेकर F अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। उसके अगले दिन G से लेकर L अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले .. इसी तरह तीसरे दिन M से लेकर R अक्षर के नाम वालों और चौथे दिन S से लेकर Z अक्षर के नाम वालों को बुलाया गया है।

साधारण भाषा में समझिए
साधारण भाषा में ऐसे समझिए कि अगर किसी का नाम आनंद कुमार है। यानि A अक्षर से शुरू हो रहा है तो उसका वाक इन इंटरव्यू पहले दिन होगा । फंटू कुमार है तो उसका नाम भी F से शुरू का भी पहले दिन होगा. लेकिन गौरव और लखन का दूसरे दिन होगा। मोहन और राजू का तीसरे दिन होगा । सरोज और ज़ाहिद का चौथे दिन होगा। अगर किसी का नाम कृष्ण मुरारी है तो उसका इंटरव्यू भी दूसरे दिन ही होगा

GNM के लिए कब किसका इंटरव्यू
नालंदा जिला स्वास्थ्य समिति ने GNM के 40 पदों के लिए 8 जून से वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया है । इसका इंटरव्यू भी दीपनगर के डीआरसीसी भवन में ही होगा। 8 जून को A से लेकर F अक्षर से शुरू होनेवाले नाम वालों का वॉक- इन इंटरव्यू होगा। 9 जून को G से लेकर L अक्षर से शुरू होने वाले नामवालों को बुलाया गया है। 10 जून को M से लेकर R अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को बुलाया गया है। 11 जून को S से लेकर Z अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।इनका भी वॉक इन इंटरव्यू दीपनगर के डीआरसीसी भवन में होगा

ANM के लिए कब किसका इंटरव्यू होगा
नालंदा जिला में एएनएम नर्सिंग स्टाफ के 80 पदों के लिए संविदा पर भर्ती निकली है । इसके लिए 15 जून से वॉक इन इंटरव्यू शुरू होगा । सबसे पहले 15 जून को A से लेकर F अक्षर से शुरू होनेवाले नाम वालों का वॉक- इन इंटरव्यू होगा। 16 जून को G से लेकर L अक्षर से शुरू होने वाले नामवालों को बुलाया गया है। 17 जून को M से लेकर R अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को बुलाया गया है। 18 जून को S से लेकर Z अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है । इनका भी वॉक इन इंटरव्यू दीपनगर के डीआरसीसी भवन में होगा

वार्ड अटेंडेंट और मल्टी परपस हेल्पर के लिए
वार्ड अटेंडेंट के 20 पद और मल्टी परपस हेल्पर के 10 पदों को एक साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। यानि दोनों के लिए अलग से चयन की प्रक्रिया नहीं होगी । इसके लिए सबसे पहले 22 जून को वॉक इन इंटरव्यू होगा। 22 जून को A से लेकर F अक्षर से शुरू होनेवाले नाम वालों का वॉक- इन इंटरव्यू होगा। 23 जून को G से लेकर L अक्षर से शुरू होने वाले नामवालों को बुलाया गया है। 25 जून को M से लेकर R अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को बुलाया गया है। 26 जून को S से लेकर Z अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इनका भी वॉक इन इंटरव्यू दीपनगर के डीआरसीसी भवन में होगा

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कब किसका इंटरव्यू
डाटा एंट्री ऑपरेटर के 25 पदों के लिए नालंदा में सीधी भर्ती से बहाली होगी । इसके लिए 29 जून से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले 29 जून को A से लेकर F अक्षर से शुरू होनेवाले नाम वालों का वॉक- इन इंटरव्यू होगा। 30 जून को G से लेकर L अक्षर से शुरू होने वाले नामवालों को बुलाया गया है। 1 जुलाई को M से लेकर R अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को बुलाया गया है। 2 जुलाई को S से लेकर Z अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इनका भी वॉक इन इंटरव्यू दीपनगर के डीआरसीसी भवन में होगा

आपको बता दें कि अभ्यर्थियों के हंगामे की वजह से डाटा एंटी ऑपरेटर,वार्ड अटेंडेंट, मल्टीपरपस हेल्पर की भर्ती नहीं हो पायी थी । इसलिए दोबारा इसकी तारीखों का ऐलान किया गया है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…