नालंदा में एक ट्रक ने ट्रेनों का रास्ता रोक दिया। जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस समय से नहीं खुल पाई। रेल यात्रियों को घंटे भर तक इंतजार करना पड़ा ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजगीर के पास बिहारशरीफ-गया रोड पर एक रेलवे फाटक है । वहां पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है । जिसकी वजह से वहां की सड़कें जर्जर हो गई है । सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त एक ट्रक गड्ढे में फंस गया । जिसकी वजह से ट्रेन परिचालन को रोकना पड़ा
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ स्टेशन और बस स्टैंड में यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़
क्रेन से ट्रक को निकाला गया
ट्रक रेलवे ट्रैक में इस कदर फंस गया था कि उसे निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई । ट्रक को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। फिर रास्ता साफ हुआ। इस वजह से बिहारशरीफ- राजगीर रोड पर भी यातायात बाधित रहा
इसे भी पढ़िए-बारिश से बेहाल हुआ बिहारशरीफ.. घर और दुकानों में घुसा पानी
दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंस जाने की वजह से राजगीर दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवा को रोकना पड़ा। जिसकी वजह से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस को घंटे बाद राजगीर से खोला गया। इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कंपनी पर कार्रवाई क्यों नहीं
हालांकि बाद में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद गड्ढे को भरा गया। ताकि आने वाले दिनों में कोई और गाड़ी न फंसे और हादसे बचा जा सके। लेकिन सवाल ये उठता है कि ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। क्योंकि जब तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होता है तब तक ये उसकी जिम्मेदारी होती है कि लोगों को कोई दिक्कत ना हो। लेकिन ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी को इस बात का डर नहीं कि उसके खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा.. इसलिए लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है
नालंदा में नाव से आई बारात, नाव से ही दुल्हन की विदाई https://t.co/uA5WOyLKI5
— NALANDA LIVE.COM (@NalandaLive) June 26, 2021