नालंदा में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित.. जानिए मुखिया में कौन कहां से जीते

0

नालंदा जिला में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं । नालंदा जिला में दूसरे चरण में थरथरी और गिरियक प्रखंड में वोटिंग हुई थी ।

चोरसुआ में चंदन
गिरियक प्रखंड चोरसुआ पंचायत में मुखिया पद के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं । चोरसुआ पंचायत से चंदन मुखिया ने चुनाव जीता है । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद फारूक आजम से 723 वोट से वोटों से हराया है ।

थरथरी पंचायत में कौन जीता
थरथरी प्रखंड के थरथरी पंचायत के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं । अनित सिन्हा थरथरी पंचायत की मुखिया बनी हैं। अनिता सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1073 वोटों से हराया है

जैतपुर पंचायत में कौन जीते
थरथरी प्रखंड के जैतपुर पंचायत से मुखिया के चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला । हालांकि बाजी पुराने मुखिया सुदामा मांझी ने मारा। सुदामा मांझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील चौधरी को 324 वोटों से हराया

कचहरिया का किंग कौन
थरथरी प्रखंड के कचहरिया पंचायत का नतीजा भी घोषित कर दिया गया है । यहां भी शैलेंद्र यादव अपनी मुखिया की कुर्सी बचाने में सफल रहे। शैलेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पप्पू कुमार को 717 वोटों से परास्त किया है । शैलेंद्र कुमार दोबारा मुखिया बने हैं

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में ड्रग्स का कारोबार.. ब्राउन शुगर नेटवर्क में कौन-कौन पकड़ा गया

घोसरावां में कड़ी टक्कर
वहीं, गिरियक प्रखंड के घोसरावा पंचायत में रिंकू देवी ने परचम लहराया है। रिंकू देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश कुमार को 63 वोटों से हराकर मुखिया बनी हैं । रिंकू देवी को जहां 1984 वोट मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी रमेश कुमार को 1921 वोट मिले । वहीं, पंचायत समिति सदस्य के पद पर सुनील सिंह जीते हैं।

गाजीपुर पंचायत से कौन जीते
गिरियक प्रखंड के गाजीपुर पंचायत के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं । गाजीपुर पंचायत में अवध महतो मुखिया के पद पर जीते हैं तो वहीं पम्मी देवी ने पंचायत समिति सदस्य में जीत हासिल की है ।

अमेरा पंचायत के नतीजे घोषित
थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं । यहां से लाखो देवी मुखिया बनी हैं। लाखो देवी ने निर्वतमान मुखिया इंद्रदेव दास को 109 वोटों से हराया है।

पुरैनी पंचायत से कौन जीता
पुरैनी पंचायत से चिंटू देवी मुखिया बनीं हैं। कौशल यादव की पत्नी चिंटू देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1168 वोटों से हराया

सतौआ पंचायत के नतीजे घोषित
सतौआ पंचायत से ललिता देवी मुखिया बनी हीं है । बालो यादव की पत्नी ललिता देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 118 वोटों से हराकर मुखिया बनी हैं

आस्ता पंचायत से कौन जीता
थरथरी प्रखंड के आस्ता पंचायत से योगेश्वर चंद्रवंशी मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए हैं । योगेश्वर चंद्रवंशी श्री जरासंध पंचायत भवन ट्रस्ट बोर्ड राजगीर के सदस्य भी हैं ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…