बिहारवासियों पर महंगाई की एक और मार, महंगा हुआ सुधा दूध

0

बिहारवासियों पर महंगाई की और मार पड़ी है। बिहार में सुधा दूध की कीमतों में इजाफा हुआ है । दो दिन पहले ही लोगों को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती के बाद थोड़ी राहत मिली थी । लेकिन दूध की कीमतें बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ेगा।

4 रुपए लीटर तक महंगा होगा
सुधा दूध की कीमत में 2 से 4 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर 2 से 4 रुपए तक का इजाफा किया है। नई दरें 11 नवंबर से लागू होंगी।

पनीर और पेड़ा भी महंगा होगा
राज्य में दूध की कुल खपत का 60 प्रतिशत हिस्सेदारी सुधा दूध की है। सुधा दूध का दाम बढ़ने के बाद दूध के दूसरे उत्पाद जैसे पनीर, घी और पेड़ा की कीमत भी बढ़ सकती है ।

इसे भी पढ़िए-सांसद किंग महेंद्र के घर में भयंकर कलह.. जानिए 

कमीशन भी बढ़ा
कॉम्फेड ने खुदरा विक्रेता के कमीशन में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इसके साथ ही बिहार में काम करने वाले दूध वितरकों को भी ज्यादा कमीशन दिया जाएगा। उनके कमीशन में पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

सुधा दूध                     अभी की कीमत       नई कीमत
टोंड मिल्क एक लीटर   41 रुपए               43 रुपए
टोंड मिल्क आधा लीटर  21 रुपए             23 रुपए
स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर  46 रुपए          49 रूपए
स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर 23 रुपए          25 रुपए
फुलक्रीम मिल्क एक लीटर 52 रुपए        56 रुपए
फुलक्रीम मिल्क आधा लीटर 26 रुपए       28 रुपए
काउ मिल्क एक लीटर         43 रुपए          46 रुपए
काउ मिल्क आधा लीटर        22 रुपए           24 रुपए
डबल टोंड मिल्क एक लीटर  37 रुपए         40 रुपए
डबल टोंड मिल्क आधा लीटर  19 रुपए         21 रुपए
टी स्पेशल मिल्क एक लीटर  40 रुपए         43 रुपए
टी स्पेशल मिल्क आधा लीटर   20 रुपए           22 रुपए

क्यों बढ़ाई गई दूध पर कीमत?
रेट को बढ़ाने के पीछे सुधा का कहना है कि पेट्रोलियम पद्धार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध का दाम बढ़ाना पड़ा है. इसके साथ ही किसानों एवं पशुपालकों से क्रय किए जाने वाले दूध के दरों में भी 2.32 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है. सूखा चारा में वृद्धि होने के कारण भी दाम बढ़ाने के पीछे एक कारण है. इन्हीं सबको देखते हुए दूध की कीमत बढ़ाई गई है. यहां बता दें कि इसके पहले इसी साल फरवरी में भी सुधा ने दूध की कीमत बढ़ाई थी.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…