होटल में गर्लफ्रेंड के साथ शराब पी रहा था बैंककर्मी .. पुलिस ने मारा छापा.. कमरे की हालत..

0

बैंककर्मी को प्रेमिका के साथ जाम छलका महंगा पड़ गया । बैंककर्मी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में शराब पी रहा था । जिसके बाद अचानक पुलिस की टीम होटल के कमरे में पहुंची।

क्या है मामला
मामला रविवार की रात 10 बजे का है । जब पुलिस को सूचना मिली की पटना के एजी कॉलोनी स्थित ओयो होटल के कमरा नंबर 103 में शराब पार्टी चल रही है।

तुरंत होटल पहुंचे थानेदार
शराब पार्टी की सूचना के मिलते ही थानेदार रामशंकर सिंह मौके पर पहुंच गए। होटल के कमरे से कुर्जी मखदुमपुर के रहने वाले रोहित कुमार और उसकी प्रेमिका मोनालिजा को पकड़ लिया ।

कमरे में क्या मिला
बैंककर्मी रोहित ने शराब पी रखी थी। वहीं कमरे में अलग से दो पेग शराब बनाकर रखी गई थी। पुलिस ने वैलेंटाइंस नाम की कीमती शराब की बोतल भी होटल के कमरे से बरामद की है।

चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में प्रेमी और उसकी प्रेमिका के अलावा होटल के कर्मचारी नीतीश और मैनेजर दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है । पकड़ा गया रोहित एक निजी बैंक में क्लर्क है।

इसे भी पढ़िए-कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हाई अलर्ट.. नालंदा में 2 महीने बाद मिला कोरोना मरीज

मोबाइल कॉल से पकड़ाया होम डिलीवरी करने वाला
वहीं, पीरबहोर थाने की पुलिस शराब की होम डिलीवरी करने वालों के जरिये ग्राहकों तक पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के पास से तीन शराब की बोतलें, चार मोबाइल 88 सौ रुपये और एक बाइक जब्त की गयी है। हुआ यह कि रविवार को पुलिस ने मखनियां कुआं रोड के पास से राकेश कुमार (आलमगंज पुरानी चौकी) को सूचना पर गिरफ्तार किया। इसी बीच राकेश के मोबाइल पर बार-बार किसी का फोन आने लगा। पुलिस ने उसे स्पीकर ऑन कर बात करने को कहा। पता चला कि कॉल करने वाला सप्लायर है जो राकेश को शराब उपलब्ध करवाता था। पुलिस ने राकेश के माध्यम से उसे मखनियां कुआं बुलवाया। पीरबहोर थानेदार शबीह उल हक के मुताबिक जैसे ही सप्लायर शुभम कुमार (मछुआटोली) पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम की तलाशी पर शराब की एक बोतल, मोबाइल और 71 सौ रुपये मिले।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सड़क हादसा, नवादा के छात्र की मौत.. छात्रों ने लगाया जाम

पूछताछ के दौरान फिर बज गई घंटी
अभी पुलिस शुभम से पूछताछ कर ही रही थी कि उसके मोबाइल पर एक ही नंबर से बार-बार कॉल आने लगे। पुलिस ने उसे भी स्पीकर पर बात करने को कहा। बातचीत में कॉल करने वाले ने उससे शराब की डिमांड की। पुलिस ने उसे शुभम के जरिये बुलवाया। जैसे ही शराब खरीदने दो लोग बाइक से पहुंचे, सादे लिबास में खड़ी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान गोपाल जी (लंगरटोली गली) और नंदन कुमार (बैरिया, गोपालपुर) के रूप में हुई। नंदन शराब के नशे पुलिस को मिला।

मोबाइल फोन में सेव नंबरों की जांच शुरू
शराब बेचने वालों के मोबाइल में सेव सभी मोबाइल नंबरों की तफ्तीश पुलिस ने शुरू कर दी है। जिन लोगों के नंबर मोबाइल में सेव हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है। पकड़े गये ग्राहकों के मोबाइल में सेव नंबरों की पड़ताल भी शुरू कर दी गयी है। शराब विक्रेता के मोबाइल पर आये ग्राहकों के कॉल को पुलिस अहम सबूत मान रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …