नालंदा में लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। ये मौत नहीं, बल्कि हत्या है ! इसकी जिम्मेदारी कौन तय करेगा ? घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक प्रशासन खुलकर मानने को तैयार नहीं है कि ये मौतें जहरीली शराब की वजह से हुई है । जबकि स्थानीय लोग इसे जहरीली शराब से मौत बता रहे हैं ।
क्या है पूरा मामला
घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला की है। मरने वालों में भागो मिस्त्री (55), मन्ना मिस्त्री (55), सुनिल कुमार (24), धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर (50), अर्जुन पंडित (51), कालीचरण (50), राजेश कुमार (42) और रामपाल शर्मा शामिल हैं । वहीं मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के रामरूप चौहान (45) और शिवजी चौहान (45) की भी जान जा चुकी है । जबकि सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के रहने वाले ऋषि कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
डीएम ने क्या कहा जानिए
नालंदा के DM शशांक शुभंकर का कहना है कि सोहसराय थाना क्षेत्र से कुल 3 लोगों की मौत की बात सामने आई है। इसमें एक की मौत की वजह पैरालिसिस है। बाकी दो अन्य लोगों में से एक कभी-कभी शराब पीने की कोशिश करता था। जिससे वह बीमार हो गया था। ऐसे में उसकी मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसकी जानकारी परिजनों से अभी तक नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई।