नालंदा में शिक्षक बनने की आस देख रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है । नालंदा में 23 फरवरी को जिले के 172 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा । आप सभी 172 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट नीचे देख पाएंगे।
जानिए क्या है मामला
दरअसल, नालंदा जिले में शिक्षक नियोजन में 172 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था । जिन्हें 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाना था । लेकिन इन अभ्यर्थियों के कागजात की जब जांच की गई तो उसमें बड़ा खुलासा हुआ है।
शिक्षा विभाग का क्या है कहना
नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी के मुताबिक जिले में शिक्षक नियोजन के लिए जितने अभ्यर्थियों का चयन हुआ था । उन अभ्यर्थियों का मैट्रिक,इंटर, स्नातक या ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ BTET/CTET का सत्यापन किया गया तो उसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई । विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सीडी या वेबसाइट या पत्र से मिलान किया गया तो उनमें 150 ऐसे अभ्यर्थी निकले जिनका प्रमाण पत्र या तो गलत है या संदेह के घेरे में है । साथ ही 22 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके खिलाफ विभाग को शिकायत मिली है उनकी जांच की जा रही है ।
देखिए पूरी लिस्ट