करायपरसुराय थाना के चन्दकुरा छिलका के पास लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हिलसा थाना के अकबरपुर गांव के सोनू राम के रूप में की गयी है। लोगों की माने तो उनकी हत्या कर शव को पुल में डाल दिया गया। जबकि परिवार के कुछ लोग इसे हादसा बता रहे हैं। इधर, पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। ऐसे में ये मामला उलझ गया है । पुलिस जहां इसे सुसाइड का मामला मान रही है वहीं हादसा और हत्या के एंगल से भी इनकार करना मुश्किल हो रहा है। सोनू राम इलाज के लिए पटना गए थे और वो वापस घर नहीं लौट पाए। अगले दिन सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो हिलसा-फतुहा रोड शव को देखा। शव मिलते ही सनसनी मच गयी। लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पास से दवाईयां मिली हैं। मृतक के एक रिश्तेदार के मुताबिक मृतक दमा के मरीज थे। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि उनकी मौत महज एक हादसा होगा । यानि अब पुलिस को अब इन एंगल से जांच करनी होगी
पहला एंगल- सोनू राम को लौटते वक्त रात हो गया होगा और रास्ते में लूट की कोशिश हुई होगी विरोध करने पर हत्या कर दिया गया होगा ?
दूसरा एंगल- हो सकता है कि रात में उन्हें हार्ट अटैक आया हो या दम घुटने से उनकी मौत हो गई हो ?
तीसरा एंगल- सोनू राम अपनी बीमारी से परेशान होंगे और जीवनलीला को खत्म करने के लिए खुदकुशी की होगी ?
इनमें से कुछ सभी सवालों का जवाब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल जाएगा । लेकिन गुत्थी तो पुलिस जांच के बाद ही खुलेगी