तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है । तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को कुचल दिया। जिसमें पिता और बेटी दोनों की मौत हो गई। जबकि छात्रा की मां की हालत गंभीर है ।
क्या है मामला
विजय सिंह अपनी बेटी मधु और पत्नी संगीता के साथ मोटरसाइकिल से जहानाबाद से बिहारशरीफ जा रहे थे । लेकिन तेलपा गांव के पास हादसे में अरवल के विजय सिंह और उनकी बेटी मधु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई
बीएड की थी छात्रा
बताया जा रहा है कि मधु कुमारी बिहारशरीफ में बीएड में पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के सिलसिले में पूरा परिवार बिहारशरीफ जा रहा था, इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस पल्सर बाइक और ट्रक को जब्त कर थाने ले गई है।
इसे भी पढ़िए-बिहार में शराब लूटने की मची होड़.. शराब से भरी कार पलटी
मृतकों की पहचान हुई
मृतक की पहचान विजय सिंह और उनकी बेटी मधु कुमारी के तौर पर हुई है । विजय सिंह अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव के रहने वाले थे । वे बाइक से अपनी बेटी और पत्नी को लेकर बिहारशरीफ जा रहे थे ।
कैसे हुआ हादसा
हादसा जहानाबाद के तेलपा गांव के पास हुई है । जहां विपरीत दिशा से आ रही गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में बाप और बेटी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अलवर रेफर कर दिया गया है।
तीनों ट्रक में फंस गए तीनों
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों लोगों के शरीर ट्रक के नीचे फंस गए थे। जिसे बाहर निकालने में ग्रामीणों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है । हालांकि ट्रक ड्राइवर भागने में कामयाब रहा ।