रॉन्ग साइड में बाइक चलाना दो युवकों को भारी पड़ गया। सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई । जबकि दूसरे की हालत गंभीर है । हादसे के बाद नाराज लोगों ने पुलिस की कैदी वाहन को फूंक दिया।
क्या है मामला
मामला पटना सिटी के पास का है। जहां एनएच 30 पर पुलिस की कैदी वाहन से एक बाइक की टक्कर हो गई । जिसमें स्कूटी सवार रोहित की मौत हो गई। जबकि उसका भाई सुनील गंभीर रूप से जख्मी है।
13 अप्रैल को शादी है
दरअसल, रोहित और सुनील दोनों भाई हैं । 13 अप्रैल को सुनील की शादी है । इसलिए दोनों भाई शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पुलिस के कैदी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें रोहित की मौके पर ही मौत हो गई
इसे भी पढ़िए-ये काम कर लीजिए वर्ना नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का पैसा
लोगों ने कैदी वाहन को पकड़ा
हादसे के बाद पुलिस का कैदी वाहन भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने दौड़ लगाकर कैदी वाहन को पकड़ लगा।
और हंगामा करना शुरू कर दिए. नाराज लोगों ने एनएच जाम कर दिया और फिर कैदी वाहन को आग के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़िए-हथियार से लैस 8 नकाबपोश बदमाशों ने की डकैती.. स्कूल संचालक को बंधक बनाकर पीटा
पुलिस ने की फायरिंग
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को शांत करवाने का प्रयास करने लगी। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। जाम की वजह से पटना बाईपास पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया है. हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है.