बिहार के 12 जिलों में प्रचंड गर्मी की चेतावनी.. तापमान 45 डिग्री के पार

0

नालंदा, पटना,शेखपुरा और नवादा समेत बिहार के 12 जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अधिकतम 45 डिग्री के पार पहुंच गया है । मौसम विभाग का कहना है कि हालात आसमान से आग बरसने जैसी स्थिति हो गई है।

आसमान से बरस रही है आग
बिहार के बक्सर में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है। बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी में 19.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में लू जैसी स्थिति बनी रही।

कहां का कितना तापमान
बिहार में पिछले 24 घंटे में अधिकतर जिलों के तापमान 40 डिग्री के पार रहा है। पटना 42 डिग्री सेल्सियस, गया 42.3 डिग्री, भागलपुर 41.2 डिग्री, सुपौल 40.4 डिग्री, डेहरी 42.6 डिग्री, शेखपुरा 43 डिग्री सेल्सियस, जमुई 42.6 डिग्री, बक्सर 45.6 डिग्री, वैशाली 40.9 डिग्री, औरंगाबाद 42.4 डिग्री, बांका 43.6 डिग्री, नवादा 42.6 डिग्री, नालंदा 41.9 डिग्री, और जीरोदेई में 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

मौसम शुष्क बने रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक सतह से 1.5 KM ऊपर तक शुष्क पश्चिमी हवा का प्रवाह बना हुआ है, जिसके आने वाले अगले दो दिनों में मंद होने की संभावना है। इसलिए अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ भागों में विशेषकर दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य भागों में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण पूर्व भाग के एक दो स्थानों पर लू की स्थिति परेशानी बन सकती है, 12 जिलों में लू की चेतावनी दी जा रही है।

इन जिलों में लू को लेकर किया गया अलर्ट
बक्सर
कैमूर
भोजुपर
रोहतास
औरंगाबाद
गया
नालंदा
नवादा
शेखपुरा
जमुई
बांका
भागलपुर

लू के दौरान आम लोगों से अपील
लू के दौरान आम लोगों से अपील की गई है कि दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलें। तेज धूप में पारा 44 डिग्री के पार हो सकता है। ऐसे में लू को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा। सेहत को लेकर लोगों से अपील की गई है कि सेहत की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सावधान रहे। सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरती जाए। शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाए जिससे लोगों को गर्मी और लू में कोई परेशानी हो।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …