नालंदा में सड़क हादसे में छात्रा की मौत, एडमिशन के लिए जा रही थी स्कूल

0

नालंदा में ट्रैक्टर से कुचलकर एक छात्रा की मौत हो गई है। स्कूल जाते वक्त हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कहां हुआ हादसा
हादसा नूरसराय थाना क्षेत्र के बड़ारा गांव के पास हुआ है। जहां ट्रैक्टर ने स्कूली छात्रा को रौंद डाला। जिसमें स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई

छात्रा की पहचान हुई
मृतका की पहचान 13 साल की संपत्त कुमारी के तौर पर हुई है । उसके पिता का नाम उमाशंकर प्रसाद है। जो नूरसराय थाना क्षेत्र के गोसाई बिगहा गांव के रहने वाले हैं ।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में युवक ने की खुदकुशी, ससुराल वालों ने बड़े भाई पर लगाया आरोप

एडमिशन लेने स्कूल जा रही थी
परिजनों का कहना है कि संपत्त कुमारी साइकिल से 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए बड़ारा गांव स्थित स्कूल जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी लोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में 20 साल के युवक का शव मिला.. जांच में जुटी पुलिस

कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया किशोरी साइकिल पर सवार होकर स्कूल की तरफ जा रही थी तभी मिट्टी लोड ट्रैक्टर के डाले में उसका हैंडल फंस गया जिसके बाद वो सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर का पिछला पहिया छात्रा के ऊपर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कोचिंग से लौट रहे छात्र की बेरहमी से पिटाई.. पुलिस ने दर्ज किया मामला

ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने शव को बाहर को निकाला और फिर वहां से फरार हो गया।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ-अरवल NH 33 पर बनेगा ओवरब्रिज और बाईपास.. किन किन गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण

जांच में जुटी पुलिस
नूरसराय के थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुट गई है। साइकिल से किशोरी स्कूल जा रही थी तभी यह घटना हुई है।मृतका संपत कुमारी 7 भाई बहनों में तीसरे नम्बर पर थी और एडमिशन के लिए बड़ारा स्तिथ स्कूल जा रही थी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …