नालंदा में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, 25 लाख का जेवर भी लूटा..बंद का ऐलान

0

नालंदा में अपराध की घटना दिनोंदिन बढ़ती जा रही है । नालंदा में अपराधियों ने एक ज्वेलरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है । साथ ही 25 लाख का जेवर भी लूट लिया है । बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है । हत्या के विरोध में नालंदा में आज सोना व्यवसायियों ने बंद का आवाह्न किया है।

तगादा करने गया था स्वर्ण कारोबारी
बताया जा रहा है कि स्वर्ण कारोबारी तगादा करने गया था । साथ ही कई दुकानों में सोने का बेसर की सप्लाई भी करने गया था । लेकिन इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मार दी और 25 लाख से ज्यादा का बेसर अपने साथ ले गए ।

कहां हुई वारदात
वारदात नालंदा जिला के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सोनियामा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि वो तगादा करने और जेवर की सप्लाई करने तेल्हाड़ा बाजार की ओर गया हुआ था। तभी सोनियामा गांव के समीप नकाबपोश बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। बदमाशों ने उसके बाद करीब 25 लाख के सोने का बेसर लूटकर फरार हो गया।

इसे भी पढ़िए-5 रुपए के चक्कर में 3 लोगों ने गंवाई जान.. पुलिस ने चिता से उठाई लाश

मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान 25 साल के सोनू कुमार के रूप में हुई है। वो हिलसा थाना क्षेत्र काजी बाजार का रहने वाला था । उसके पिता का नाम बद्री ठठेरा है। परिवार वालों का कहना है कि सोनू कुमार जेवर दुकान जा जाकर सोने की बेसर के पेंच की सप्लाई करता था।इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है ।

इसे भी पढ़िए-लोहार जाति को लेकर बिहार सरकार का फैसला.. जानिए अब किस श्रेणी में लोहार जाति

सोमवार को नालंदा बंद
सोना कारोबारी सोनू कुमारी की हत्या में सोमवार को सोना कारोबारी संघ ने नालंदा बंद का ऐलान किया है। वे जिला प्रशासन से सोना कारोबारियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि ऐसे में व्यवसाय या कारोबार करना मुश्किल हो गया है। क्योंकि सोना कारोबारी यानि स्वर्ण व्यवसायी बदमाशों का सॉफ्ट टारगेट होते हैं ।

इसे भी पढ़िए-सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा.. धोखेबाज प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका.. जानिए पूरा मामला

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । जहां से सोनू कुमार को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वहीं हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी दल बल के साथ एकंगरसराय अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच की।

डीएसपी ने क्या कहा
हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद का कहना है कि घटनास्थल से युवक का मोटरसाइकिल और कुछ सामान बरामद किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है । उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …