नालंदा के दो पंचायत समेत बिहार के 6 पंचायतों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के 6 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से बिहार के 6 पंचायतों को 12 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें नालंदा के खाते में दो सम्मान आए। जिन 12 लोगों को सम्मानित किया गया है उसमें 7 मुखिया और 5 पंचायत समिति सदस्य हैं।

नालंता के किस-किस पंचायत को सम्मान
नालन्दा जिले के हरनौत प्रखंड के सुढारी ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से बाल आधारित परियोजना में बाल हितैषी कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुढारी पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया। जबकि इस्लामपुर पंचायत समिति सदस्य को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सुढारी और इस्लामपुर को सम्मान क्यों
दरअसल, सुढारी का चयन बाल हितैषी के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए किया गया है। यह पुरस्कार बाल सुलभ प्रथाओं को अपनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाता है जिसमें सुढारी भी शामिल है। वहीं इस्लामपुर ग्राम पंचायत का चयन पंचायत समिति द्वारा किए गए कार्यों का बेहतर ढंग क्रियान्वयन एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के उपलक्षय में किया गया है।

नालंदा में भी समारोह का आयोजन
इस मौके पर नालंदा के सुढारी गांव में समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और पंचायती निदेशक रंजीत कुमार सिंह के अलावा हरनौत विधानसभा के विधायक हरिनारायण सिंह भी मौजूद थे । पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सुढारी गांव के मुखिया को सम्मानित किया. इस दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इस पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया।

नीतीश का सपना पूरा हो रहा है
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस इलाके के लाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया है और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की काम किया है. वो काबिले तारीफ है. उसी का परिणाम है कि आज बिहार तरक्की की राह पर अग्रसर है.

और किस पंचायत को सम्मान
1. ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवॉर्ड के लिए वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड स्थित अधरवारा ग्राम पंचायत
2. नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा कैटेगरी में जहानाबाद जिले के जहानाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत मंडील
3. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के मांगनपुर ग्राम पंचायत
4. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए जहानाबाद जिले के जहानाबाद प्रखंड की मनडीलल ग्राम पंचायत
5. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए गया जिले के इमामगंज प्रखंड के बीकोपुर ग्राम पंचायत
6. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए खगड़िया जिले के बेलादौर प्रखंड की तेलीहर ग्राम पंचायत
7. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए जिला परिषद नवादा ,
8. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए पंचायत समिति वैशाली
9. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए बक्सर जिले की ईटाढ़ी पंचायत समिति
10. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए लखीसराय जिले की लखीसराय पंचायत समिति
11. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए नालंदा जिले की इस्लामपुर पंचायत समिति को भी सम्मानित किया गया है.

12.बाल हितैषी कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुढारी पंचायत

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …