बिहारशरीफ में 10 करोड़ की लागत से बनेगी लाइब्रेरी, वर्ल्ड क्लास की होगी खासियत

0

नालंदा को शिक्षा की धरती कहा जाता है और बिहारशरीफ नालंदा का मुख्यालय है ऐसे में बिहारशरीफ वासियों को लाइब्रेरी की सुविधा मिलने जा रही है। इस लाइब्रेरी में वर्ल्ड क्लास की सुविधा होगी। साथ ही इसे बनाने में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कहां बनेगा लाइब्रेरी
दरअसल, इस लाइब्रेरी का निर्माण बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय में ही होगा। तीन साल पहले इसके निर्माण को लेकर पहल शुरू हुई थी। लेकिन फाइलों में योजना एक टेबल से दूसरे टेबल तक घूमती रही। आखिरकार तीन साल बाद धनेश्वरघाट स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है।

टेंडर का काम पूरा
पुस्तकालय के लिए विभागीय अनुमति मिलने के बाद टेंडर का काम भी पूरा कर लिया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जी प्लस फोर( G+4) बिल्डिंग के निर्माण पर करीब 10 करोड़ खर्च करने का प्रावधान तैयार किया गया है।

क्या क्या खासियत होगी
स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए डीपीआर के मुताबिक पार्किंग के साथ-साथ रेस्टोरेंट एवं कैफेटेरिया की भी व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय के उपर जाने के लिए सीढ़ी के साथ-साथ फायर फिटिंग सिस्टम से लैस लिफ्ट की भी सुविधा होगी।

इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा राममंदिर, सबसे बड़ा शिवलिंग भी स्थापति होगा.. जानिए कहां

52 लोगों की क्षमता
लाइब्रेरी में एक साथ 52 लोगों की बैठने की क्षमता होगी। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि जी प्लस फोर बिल्डिंग तैयार किया गया है। तीन फ्लोर पर लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। सभी फ्लोर पर बड़ा हॉल तैयार किया गया है जिसमें स्टडी रूम, बैगेज काउंटर, बुक लेंडिंग आदि की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक फ्लोर पर 15-18 लोगों की बैठने की जगह बनाया गया है। जहां शांति से लोग अध्ययन कर सकें।

इसे भी पढ़िए-BPSC की परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में ही परीक्षार्थी की मौत.. जानिए पूरा मामला

पूरा एरिया ग्रीन जोन होगा
नगर आयुक्त ने बताया कि पूरे लाइब्रेरी परिसर को ग्रीन जोन के रूप में डेवलप किया जाएगा। जी प्लस फोर ब्लिडिंग होगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं होगी। जबकि बाकी के तीन फ्लोर पर पुस्तकालय, कम्प्यूटर रूम होगी।

ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा
खास बात ये है कि जिला पुस्तकालय में ई-लाईब्रेरी की भी सुविधा होगी। लाइब्रेरी को पूर्णत: वातानुकूलित बनाया जाएगा। सभी फ्लोर पर सेंटरलाइज एसी होगा ताकि रूम को सामान्य रूप से ठंडा रख सके। लोगों के जरूरतों को देखते हुए इसे आगे भी डेवलप किया जाएगा।

रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया की सुविधा
सीईओ ने बताया कि लाइब्रेरी के आस-पास कोचिंग हब है। जहां हजारों की संख्या में लोग क्लास करने आते हैं। छात्रों की सुविधा को देखते हुए टॉप फ्लोर पर रेस्टोरेंट व कैफेटेरिया की व्यवस्था की गई है। ताकि पुस्तकालय में अध्ययन करने आने वाले लोगों को ब्रेक फास्ट एवं खाना के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े।

इसे भी पढ़िए-जयमाला स्टेज पर पहुंचा दु्ल्हन का प्रेमी, दूल्हे के हाथ से छीना जयमाला.. फिर क्या हुआ जानिए

फायर सेफ्टी से लैस होगा
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय का निर्माण किया जाना है। इसमें लिफ्ट भी कम्प्लीट फायर फिटिंग सिस्टम से लैस होगा। ताकि किसी कारणवश आग लग जाती है तो मिनटों में आग पर काबु पाया जा सकेगा। और किसी को नुकसान भी नहीं होगा।

85 गाड़ियों की पार्किंग
धनेश्वरघाट में बनने वाली नई पुस्तकालय में बेहतर पार्किग की व्यवस्था की गई है। यहां एक साथ छोटी-बड़ी 85 गाड़ियां लगेगी। जिसमें करीब 50 साईकिल, 30 मोटरसाइकिल और 10 कार लगाने की व्यवस्था शामिल है। साथ ही लाइब्रेरी परिसर के ग्रीन जोन के रूप में डेवलप किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में 5 नए वार्डों का गठन.. जानिए नए वार्डों के नाम और चौहद्दी

खत्म होगा लंबा इंतजार
नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने बताया की काफी लंबे समय से लाइब्रेरी के लिए विभागीय अनुमति का इंतजार था। स्मार्ट सिटी के तहत शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है। स्कूलों को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ एक स्मार्ट लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जाना है। भवन निर्माण विभाग को कार्य एजेंसी बनाया गया है। टेंडर का काम पूरा हो चूका है। ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें छोटी-बड़ी करीब 85 गाड़ियां एक साथ लग सकेगी। पुस्तकालय का लुक भी बड़े शहरों के तर्ज पर तैयार किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …