बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में बड़ा हादसा हुआ है । जब बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई । आग लगने की वजह से बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते स्टैंड में खड़ी एक बस के बाद दूसरे बस में आग पकड़ लिया ।
रामचंद्रपुर बस स्टैंड में जिन दो बसों में आग लगी है उसमें एक जीवन ज्योति और दूसरा न्यू कुमार बस है। बस की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया । लेकिन तब तक पूरी बस जलकर राख हो गई ।
बताया जा रहा है कि न्यू कुमार ब्रेक डाउन होने की वजह से बस स्टैंड में खड़ी थी । जबकि जीवन ज्योति बस रामचंद्रपुर बस स्टैंड से खुलकर रांची को जाती थी । इस वजह से वो स्टैंड में खड़ी थी ।
बस में आग कैसे लगी इसका अब तक पता नहीं चल सका है । आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडियां पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका । साथ ही बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसों को भी आग से बचाने के लिए उन्हें वहां से हटाया गया
गनीमत ये रही कि दोनों बस खाली थे । किसी भी बस में कोई सवारी या दूसरे कर्मचारी नहीं बैठे थे। जिसकी वजह से किसी की जान नहीं गई ।