राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा.. वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हुई

0

राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा हो गया है । राजगीर नगर परिषद में अब वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है।

पहले 19 वार्ड थे
नगर परिषद बनने से पहले राजगीर नगर पंचायत था। राजगीर नगर पंचायत में वार्डों की संख्या सिर्फ 19 थे। लेकिन नगर परिषद में इसे बढ़ाकर 32 कर दिया गया है ।

कई वार्डों का अस्तित्व खत्म
परिसीमन में नईपोखर और पिलखी पंचायत का अस्तित्व समाप्त हो गया है। नाहुब और पथरौरा का बड़ा हिस्सा नगर परिषद में शामिल हो गया। आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा वार्ड 3 तो सबसे छोटा वार्ड 18 है।

वार्ड नंबर 1
बेलौआ मोहल्ला,नाहुब के कुछ हिस्से
आबादी 2131

वार्ड नंबर 2
हसनपुर और सौरई
जनसंख्या 2266

वार्ड नंबर 3
नई पोखर का लहुआर
आबादी 2699

वार्ड नंबर 4
रामहरि पिंड, दरियापुर
हंसराजपुर और उदयपुर
आबादी 2428

वार्ड नंबर 5
रसलपुर
और नई पोखर शामिल
आबादी 2358

वार्ड नंबर 6
गुलजारबाग,
डोमहरी टोला
गिरियक रोड का उत्तरी भाग
आबादी 2268

वार्ड नंबर 7
गिरियक रोड का दक्षिणी भाग
और भदोखरी
आबादी 1810

वार्ड नंबर 8
धर्मशाला रोड
अजातशत्रु नगर
पीएचइडी एरिया
और मेन बाजार।
आबादी- 1784

वार्ड नंबर 9
धोबी टोला
निचली बाजार
मेन बाजार का उत्तरी हिस्सा
आबादी- 1919

वार्ड नंबर 10
निचली बाजार,
तुलसी गली
छोटी मिल्की
मेन बाजार आंशिक
आबादी- 2563

वार्ड नंबर 11
उपाध्याय टोला
और माली टोला
आबादी- 2671

वार्ड नंबर 12
दांगी टोला
और गांधी टोला।
आबादी- 2622

वार्ड नंबर 13
केवल बड़ी मिल्की
आबादी- 2688

वार्ड नंबर 14
बस स्टैंड पश्चिमी भाग
शिक्षक कॉलोनी
पचरुखिया कुआं,
पंचवटी
अंबेदकर नगर,
रेलवे स्टेशन
आबादी- 2134

वार्ड नंबर 15
कालीबाड़ी, अशोक नगर,
कल्याणी नगर, कृष्णापुरी,
जगदेव नगर, पटेल नगर,
एफडीसी एरिया
आबादी- 1991

वार्ड नंबर 16
सबलपुर और चकपर
आबादी- 2357

वार्ड नंबर 17
साइडपर, शिवनगर
और लोको शेड एरिया
आबादी- 1956

वार्ड नंबर 18
पंडितपुर गंजपर
और ब्लॉक कॉलोनी
आबादी- 1794

वार्ड नंबर 19
यादव टोला, उपाध्याय टोला
और पंडितपुर। आबादी- 2097

वार्ड नंबर 20
नाहुब
आबादी- 2212

वार्ड नंबर 21
पथरौरा गांव आंशिक,
तिलैया और नोनही।
आबादी- 2183

वार्ड नंबर 22
पथरौरा और दुहैय सुहैय
आबादी- 2500

वार्ड नंबर 23
बड़हरी, उदयपुर
और टाड़ापर।
आबादी- 2184

वार्ड नंबर 24
मोरा, नीमापुर, राइस पर,
बिहार पुलिस अकादमी,
महुअल्ला और ठेरा आंशिक
आबादी- 2639

वार्ड नंबर 25
ठेरा और कटारी
आबादी- 2604

वार्ड नंबर 26
नेकपुर और भत्तु विगहा
आबादी- 1975

वार्ड नंबर 27
कुबड़ी, भागलपुर, चैनपुर, पोखरपर,
नेकपुर चमर टोली, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर
जत्ती भगवानपुर । आबादी- 1433

वार्ड नंबर 28
पिलखी और मुदफ्फरपुर।
आबादी- 2689

वार्ड नंबर 29
महादेवपुर, बद्रीपुर, लाल नगर
और मार्क्सवादी नगर। आबादी- 1998

वार्ड नंबर 30
कार्यानन्द नगर, कोनार नगर
और फतेहपुर। आबादी- 2351

वार्ड नंबर 31
बंगाली पाड़ा, मखदूम कुंड क्षेत्र, ब्रह्मकुंड क्षेत्र,
लेलिन नगर, भदोखरी मुसहरी और थाना क्षेत्र। आबादी- 2311

वार्ड नंबर 32
ठाकुर स्थान और बंगाली पाड़ा. आबादी- 1844

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …