केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की बंगाल से छिनकर टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर बिहार को दे दिया है । बिहार के पांच जिलों में नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने का ऐलान किया का किया है ।
कहां-कहां खुलेगा सेंटर
केंद्र सरकार के मुताबिक, बिहार के गया, नालंदा के राजगीर, रोहतास, पूर्णिया,दरभंगा और सारण जिले में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने का ऐलान किया गया है । गया में जो टेक्नोलॉजी सेंटर खोला जाएगा. वो पहले बंगाल में खोला जाना था
बंगाल से बिहार क्यों हुआ शिफ्ट
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का कहना है कि बंगाल के लिए टेक्नोलॉजी सेंटर स्वीकृत किया गया था । लेकिन ममता सरकार ने इसके लिए जमीन नहीं दिया । जिसके बाद इस सेंटर को गोवा शिफ्ट करने की बात हुई। लेकिन केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इसे बिहार के गया में शिफ्ट कर दिया है । उन्होंने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि जब उनकी जानकारी में आया कि बंगाल से टेक्नोलॉजी सेंटर को गोवा भेजा जा रहा है तब मैंने उसे गोवा जाने से रोक दिया और गया शिफ्ट कर दिया ।
इसे भी पढ़िए- बिहार में बनेगा एक और फोरलेन.. पटना जाना हो जाएगा और आसान
बिहार को होगा फायदा
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यूपी में तो पहले से टेक्नोलॉजी सेंटर से थे । लेकिन बिहार में कोई टेक्नोलॉजी सेंटर नहीं था । अब बिहार के पांच जिले में राजगीर, रोहतास, पूर्णिया,दरभंगा और सारण में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर और गया में टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने का ऐलान किया गया है ।
इसे भी पढ़िए-जूनियर इंजीनियर (JE) बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा!.. पकड़े गए कई अभ्यर्थियों का नालंदा कनेक्शन.. जानिए किस किस पर FIR
IDTR करेगा संचालन
इन सभी टेक्नोलॉजी सेंटरों का संचालन जमशेदपुर के आईडीटीआर के जरिए किया जाएगा.. जिसमें जरूरतों के मुताबिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को उत्पाद और प्रक्रिया डिजाइन की जानकारी दी जाएगी। टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर के जरिए बेरोजगार युवाओं को तकनीकी जानकारी मिलेगी। इसके लिए मंत्रालय के टीसीईसी विभाग के उप निदेशक कुलदीप सिंह पत्र जारी किया है। इससे बिहार में उद्योग का विकास होगा और स्थानीय स्तर पर भी सहयोग मिलेगा।
बिहार के गया जी के लिए एक और बड़ी ख़बर है…
हमारे मंत्रालय @minmsme ने गया में 125 करोड़ की लागत से टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है।ज़मीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही उक्त सेंटर के निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
HAM हर वादा पूरा करेंगें।मा.प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/nhloSfTQfe
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 29, 2024
कितना जमीन चाहिए
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अब ये बिहार सरकार पर निर्भर है कि जमीन दे. उन्होंने कहा कि जैसे ही 20 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाती है, उसके तीसरे दिन खुद शिलान्यास करेंगे. यह बिहार के लिए बहुत बड़ी योजना है. टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर के लिए 20 हजार स्क्वायर फीट का मकान चाहिए. मिलते ही एक महीने के अंदर टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा, जिससे युवाओं को नौकरी मिलने में और यहां की अर्थव्यवस्था के सुधार में सहायता मिलेगी.
बिहार में बढ़ते औद्योगिक वातावरण में निश्चित ही गया जी में स्वीकृत यह टेक्नोलॉजी सेंटर आने वाले समय में उद्यमियों के आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।
बिहार के औद्योगिक विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण इस निर्णय के लिए आपका हृदयतल से आभार एवं अभिनंदन ।।@IndustriesBihar @BIADAbihar… https://t.co/0xrKEAGvI7
— Nitish Mishra (@mishranitish) November 29, 2024