CO,राजस्व कर्मचारी के घर निगरानी की रेड, घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

0

बिहार में इन दिनों जमीन के सर्वे का काम चल रहा है। जिसमें लगातार घूस की शिकायतें आ रही है। साथ ही जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर तो लाखों रुपए की रिश्वतखोरी चल रही है। लगातार ऐसी शिकायतें आ रही है जैसे कि CO दफ्तर में तो बिना चढ़ावा दिए कोई काम ही नहीं हो रहा है।

विजिलेंस की रेड
जमीन की दाखिल खारिज को लेकर राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार और सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ विजिलेंस को शिकायत मिला था। ये शिकायत 25 नवंबर को पटना विजिलेंस ऑफिस में किया गया था। जिसके बाद निगरानी की टीम ने शिकायत को वेरिफाई किया । जिसमें शिकायत सही पाया गया। उसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की ।

तीन घंटे तक रेड
पटना से आई विजिलेंस की टीम ने CO अनिल कुमार संतोषी के घर पर रेड की. इस दौरान सीओ अनिल कुमार संतोषी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ भी किया । जबकि राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।

इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा एक और फोरलेन.. पटना जाना हो जाएगा और आसान

कहां का है मामला
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड का है। जसपाल कुमार कुढ़नी प्रखंड के अमरख पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं। उनके खिलाफ मनियारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी ने विजिलेंस में शिकायत की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा था कि जमीन की दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार पैसों की डिमांड कर रहा है

इसे भी पढ़िए-बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

विजिलेंस ने बिछाया जाल
शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने जांच किया तो आरोप सही पाए गए। जिसके बाद पटना से स्पेशल विजिलेंस की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची और ट्रैप बिछाकर आरोपी राजस्व कर्मचारी को पकड़ लिया। साथ ही CO अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

जसपाल ने दिया था संपत्ति का ब्योरा
जसपाल कुमार जो बिहार के बक्सर का रहने वाला है । उसने बिहार सरकार को अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था। उसमें बताया था कि वो मुजफ्फरपुर के कुढनी अंचल में रेवेन्यू कर्मचारी है। उसके पास 1 लाख रुपए कैश, एसबीआई बैंक में 20 हजार रुपए, एक LIC, 100 ग्राम गोल्ड है। इसके अलावा, उसके पास पैतृक जमीन और आवास है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

पटना मेट्रो के लिए आ गया गुड न्यूज़.. जानिए कब होगा शुरू.. कहां से कहां तक चलेगी

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है। अब राजधानी पटना भी मेट्रो सिटी हो जाएगी। यानि पटना में भी…