सेंट माइकल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन.. ‘डायमंड’ और ‘रुबी’ नंबर वन

0

राजधानी दिल्ली के पूसा रोड स्थित सेंट माइकल स्कूल में एनुअल स्पोट्स डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ओलंपियन रोंजन सोढ़ी शामिल हुए। इस दौरान अलग-अलग हाउस द्वारा ड्रिल और मार्च पास्ट किया गया । साथ ही रिले दौड़ का भी आयोजन किया गया।

खेल मंत्री का मैसेज
इस मौके पर देश की स्पोर्ट्स मिनिस्टर रक्षा निखिल खडसे और सांसद पीटी उषा ने भी छात्रों के नाम मैसेज भेजा। जिसे प्रिंसिपल रेव फादर जैस एलांजिकल ने सभी के सामने पढ़कर सुनाया

डायमंड और रूबी का जलवा
इस मौके पर ड्रिल और मार्च पास्ट में डायमंड हाउस का जलवा देखने को मिला। डायमंड हाउस को फर्स्ट प्राइज मिला। जबकि रूबी हाउस को इस साल का सर्वश्रेष्ठ हाउस घोषित किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रोंजन सोढ़ी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि जीवन में जीत और हार दोनों का सामना करना सीखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को खेल से सीखने का मंत्र दिया। रोंजन सोढ़ी ने बताया कि स्पोर्ट्स से बड़ा कोई टीचर नहीं है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

लालू ने राहुल-प्रियंका और सोनिया को दिखाया औकात.. ममता के लिए सब तैयार !

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है । पहले का…