देश के सबसे बड़े बैंक के नए चीफ के नाम का ऐलान हो गया है। मोदी सरकार ने संजय मल्होत्रा को RBI का नया गवर्नर नियुक्त किया है।
RBI के 26वें गवर्नर
संजय मल्होत्रा को RBI का 26 वां गवर्नर बनाया गया है । उन्हें शक्तिकांत दास की जगह भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है । इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसेमंद अफसर माना जाता है
कौन हैं संजय मल्होत्रा
रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पहले संजय मल्होत्रा..भारत सरकार में राजस्व सचिव के पद पर तैनात थे । उन्हें साल 2022 में डिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) का सचिव बनाया गया था। संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे. इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे.
कहां से हुई है पढ़ाई लिखाई
संजय मल्होत्रा ना सिर्फ IAS अधिकारी हैं। बल्कि वो IITian भी हैं । उन्होंने IIT कानपुर से कम्पयूटर साइंस में बीटेक किया है। उसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वो अमेरिका चले गए। जहां के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एमटेक किया.
इसे भी पढ़िए-नालंदा के SP ने की बड़ी कार्रवाई.. नप गए थानाध्यक्ष; जानिए क्यों ?
किस-किस सेक्टर में काम किया
पिछले 34 सालों के कैरियर में संजय मल्होत्रा ने फाइनेंस, आईटी, पावर, टैक्सेशन, और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें राज्य और केंद्र सरकार के बीच फाइनेंस और टैक्सेशन को लेकर जबरदस्त एक्सपेरिएंस है ।
शक्तिकांत दास रिटायर
शक्तिकांत दास ने 6 सालों तक रिजर्व बैंक को संभाला वे 2018 से लेकर 2024 तक RBI के गवर्नर रहे। उन्होंने ये पद तब संभाला था । जब उर्जित पटेल ने अचानक इस्तीफा दे दिया था । तब लग रहा था कि इस चैलेंजिग पोस्ट को शायद शक्तिकांत दास नहीं संभाल पाएंगे। लेकिन उन्होंने इन छह सालों में मंहगाई पर कंट्रोल में बहुत हद तक सफल रहे । वे 10 दिसंबर 2014 को भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर पद से रिटायर हुए ।