पटना के लोकनारायण जयप्रकाश एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया । जब अचानक दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही विमान की अचानक वाली लैंडिंग कराई गई । जैसे ही यात्रियों को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में बताया गया। विमान में बैठे यात्रियों के होश उड़ गए। वे सब भगवान का नाम लेने लगे।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 दिल्ली से शिलांग के लिए सुबह 7.03 बजे उड़ान भरी थी. और तीन घंटे बाद सुबह 10.02 बजे विमान को शिलॉन्ग पहुंचना था । लेकिन रास्ते में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप मच गया है। विमान में 80 यात्री सवार थे
बड़ा हादसा टला
बताया जा रहा है कि शिलॉन्ग जाने वाली इस फ्लाइट के विंडस्क्रीन यानि खिड़की के शीशे में अचानक दरार दिखी। जिस वक्त विंडस्क्रीन में दरार आई । उस वक्त प्लेन पटना के एयरस्पेश में पहुंचने वाली थी । आनन-फानन में पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैफिक कंट्रोल को मामले की जानकारी दी. और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी।
इसे भी पढ़िए-नालंदा पटना समेत कई जिलों के 48 अफसर बदले गए.. जानिए किसका कहां हुआ तबादला ?
पटना एयरपोर्ट पर उतरा विमान
हालात को देखते हुए ATC ने पटना एयरपोर्ट से तुरंत संपर्क किया और फिर स्पाइस जेट की विमान संख्या SG 2950 को एयरपोर्ट पर उतराने का परमिशन दिया । इसके बाद पायलट ने विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतारा ।
इसे भी पढि़ए-बिहार में एक और फोरलेन को मंजूरी,जानिए किस-किस गांव की जमीन का अधिग्रहण होगा
कैसे टूटी खिड़की
बताया जा रहा है कि बर्ड हिट के स्पाइसजेट के विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई। जिसके बाद फ्लाइट को पटना की ओर डायवर्ट कर यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतारा गया । और फिर विमान के विंड स्क्रीन को दुरुस्त करने के बाद फिर वहां से रवाना किया गया । हालांकि इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का डर से बुरा हाल था । उनका कहना था कि अगर समय रहते पायलट ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो शायद बड़ा हादसा हो जाता । वे सब भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे