बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है । इसलिए बीजेपी संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रही है। बूथ कमेटी से प्रदेश अध्यक्ष तक संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए अब इसमें उम्र का बैरियर लगा दिया गया है । अब मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का उम्र का फॉर्मूला सामने आ गया है ।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही थी । पहले चरण का सदस्यता अभियान पूरा हो गया है । इसके बाद अब बूथ कमेटी का गठन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है ।
बीजेपी बिहार के सभी 77 हजार बूथों पर अपनी बूथ कमेटी बनाने की तैयारी में जुटी है । आपको बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में बूथों की संख्या 77 हजार है । जिसमें बीजेपी के करीब 65 हजार बूथों पर कमिटी का गठन हो चुका है । अब प्रखंड और मंडल स्तर पर कमेटी बनाने की तैयारी चल रही है।
राजनीति में युवाओं को तरजीह देने के लिए बीजेपी ने इस बार उम्र का फॉर्मूला लगा दिया है । बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक, इस बार बिहार में मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की उम्र को फिक्स कर दिया गया है ।
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि जिला और मंडल में 15 से 30 दिसंबर तक अध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा । उन्होंने ये भी बताया कि मंडल अध्यक्ष उसे ही बनाया जाएगा जिसकी उम्र 45 साल या उससे कम हो । वहीं जिला अध्यक्ष के लिए उम्र 60 साल या उससे कम होनी चाहिए ।
बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल का कहना है कि इसके पीछे मकसद राजनीति में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का है । साथ ही संगठन के पुनर्गठन करने का है । उन्होंने ये भी दावा किया कि 23 दिसंबर तक जिला तक गठन हो जाएगा और उसके बाद प्रदेश का गठन दही चूड़ा यानि 14 जनवरी के तुरंत बाद कर दिया जाएगा