बिहार में बदले गए DGP..आलोक राज को DGP के पद से हटाया.. जानिए अब किसे मिली बिहार पुलिस की कमान

0

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है । बिहार के मौजूदा पुलिस महानिदेशक आलोक राज को DGP पद से हटा दिया है।

नए DGP की कमान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1991 बैच के IPS ऑफिसर विनय कुमार को बिहार का नया DGP यानि पुलिस महानिदेशक बनाया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलोक राज की जगह विनय कुमार को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है । वहीं आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है.

विनय कुमार का कार्यकाल कब तक
बिहार के नए DGP विनय कुमार का कार्यकाल दो साल का होगा । वे अगले दो साल तक बिहार पुलिस की कमान संभालेंगे ।

कौन हैं विनय कुमार
आपको बता दें कि बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार इससे पहले बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के DG के पद पर तैनात हैं। वो 30 दिसंबर 2021 से लगभग तीन साल तक बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के DG के पद पर तैनात रहे ।

कहां से की है पढ़ाई
IPS विनय कुमार इससे पहले मोतिहारी समेत कई जिलों के SP रह चुके हैं । वो बिहार के ADG लॉ एंड ऑर्डर और ADG CID जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । उनकी पहचान एक ईमानदार अफसर के तौर पर किया जाता है ।

IPS जितेंद्र गंगवार का भी तबादला
बिहार सरकार ने आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार का भी तबादला कर दिया गया है । अब उनका ट्रांसफर महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पद पर तैनात कर दिया गया है. वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

पेपरलीक कांड में बड़े एक्शन की तैयारी.. संजीव मुखिया के घर पर चलेगा बुलडोजर ?

BPSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले संजीव …