UPPSC के पैटर्न में बड़ा बदलाव.. जानिए क्या क्या बदला

0

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है । यूपी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के स्वरूप में बदलाव करने का फैसला लिया है । यूपीपीसीएस में अब इंटरव्यू 200 अंक की जगह सिर्फ 100 अंकों का होगा । योगी सरकार ने फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा अब 1700 अंकों के बजाय 1600 अंकों की होगी ।  इनमें लिखित परीक्षा 1500 अंकों की होगी, जबकि 200 अंकों का होनेवाला साक्षात्कार अब 100 अंकों का ही होगा ।योगी कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प​रीक्षा के स्वरूप में बदलाव का फैसला भी मंत्रिपरिषद की बैठक में किया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में साक्षात्कार अब 200 अंक की बजाय 100 अंक का होगा. वहीं, पूरी परीक्षा 1700 के बजाय 1600 अंकों की ही होगी. इनमें लिखित परीक्षा 1500 अंकों की होगी. वैकल्पिक विषय के रूप में चिकित्सा विज्ञान को भी जोड़ने का निर्णय किया गया है.

यूपीसीएस परीक्षा में ये भी किए गए बदलाव

– सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे। अब 200-200 नंबर के 4 पेपर आएंगे। यानी सामान्य अध्ययन 800 नंबर का होगा।

– हिंदी और निबंध का पेपर पहले की तरह 150-150 नंबर का ही रहेगा।

– अभी दो वैकल्पिक विषय होते हैं। दोनों विषयों के 200-200 नंबर के दो-दो प्रश्नपत्र होते थे। अब एक ही वैकल्पिक विषय होगा। वैकल्पिक विषय के 200-200 नंबर के दो ही प्रश्नपत्र रह जाएंगे।

– वैकल्पिक विषयों में चिकित्सा विज्ञान भी जुड़ेगा।

अब ऐसे समझिए

लिखित परीक्षा ( मुख्य परीक्षा, मेंस एग्जाम)

सामान्य अध्ययन- 800 अंक ( चार पेपर)

हिंदी- 150 अंक

निबंध- 150 अंक

वैकल्पिक विषय- 400 अंक ( एक विषय दो पेपर)

इंटरव्यू (साक्षात्कार)- 100 अंक

——————-

कुल- 1600 अंक

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…