बिहारशरीफ को स्मार्टसिटी बनाया जा रहा है। इसके लिए शहर में डेवलपमेंट वर्क तेजी से चल रहा है। रांची रोड पर जाम को खत्म करने के लिए LIC ऑफिस से लेकर सोगरा कॉलेज तक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। बिहारशरीफ में फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से शहरवासियों को परेशानी भी हो रही है। बिहारशरीफ में रहने वाला शख्स यही जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर इस फ्लाईओवर का निर्माण कब पूरा होगा? कब तक आम लोगों के लिए फ्लाईओवर चालू हो जाएगा? तो आपको बता दें कि इससे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है ।
कब शुरू होगा फ्लाईओवर ?
नालंदा लाइव ने फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़े सवाल को स्मार्ट सिटी के एमएडी दीपक कुमार मिश्रा से पूछा और स्मार्टसिटी के बारे में अपडेट लेने की कोशिश की। तो उन्होंने बताया कि 25 मार्च 2025 तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में निकली बंपर वैकेंसी.. मैट्रिक-इंटर पास को सरकारी नौकरी का मौका.. जानिए कैसे करें अप्लाई
कहां तक निर्माण हुआ?
बिहारशरीफ में सिटी प्लेस तक निर्माण कार्य तेज से हो हो गया है । जगह-जगह पर पीलर पर गार्डर चढ़ाया जा रहा है । कुछ कुछ जगहों पर गार्डर को सीमेंट से पाटकर सड़क भी बनाया जा रहा है। सोगरा कॉलेज के पास सड़क के बीच में नाला का निर्माण भी शुरू हो गया है । पहले ये निर्माण कार्य बंद था
इसे भी पढ़िए-नालंदा के बेटे को भारत सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. जानिए अभय कुमार कहां के बने राजदूत
क्या हो रही है दिक्कत ?
स्मार्ट सिटी के एमडी दीपक कुमार मिश्रा ने निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मौके का मुआयना किया। उन्होंने नालंदा लाइव को बताया कि भरावपर चौक से लेकर लहेरी थाना तक बीम चढ़ाने में दिक्कत हो रही है। क्योंकि यहां पर चौड़ाई कम है। क्योंकि यहां पर जो भी जमीन है वो रैयती है । इसलिए दुकानदारों के छज्जा को तोड़ने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़िए-नालंदा DM का आदेश, बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां-कहां
अब तक कितने को मिला नोटिस
नालंदा जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए भरावपर से लहेरी थाना के बीच की जगह को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी दुकान और मकान को नोटिस दिया गया है। अब तक करीब 60 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है । ताकि अवैध निर्माण हटाया जा सके और बीम चढ़ाने में आसानी हो सके। जिला प्रशासन की कोशिश है कि 25 मार्च तक हर हाल में फ्लाईओवर बनकर कंप्लीट हो जाए