बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर लूट, पकड़े गए लुटेरे

0

बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर पर्यटकों को लुटने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया लेकिन दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। दरअसल, शनिवार को मुंगेर के दो पर्यटक मोहम्मद सरफराज और इमरान बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर घूमने आए। मलिक इब्राहिम के मकबरे पर चादरपोशी करने के बाद दोनों गेस्ट हाउस के पास सेल्फी रहे थे। तभी चार बदमाश वहां आ धमके और पिस्तौल दिखाकर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर दोनों पर्यटकों के साथ मारपीट भी की। वारदात को अंजाम देकर जैसे ही चारों बदमाश भागने लगे तो दोनों पर्यटकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पर्यटकों की शोर सुनकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों को आता देख बदमाश भागने लगे। लेकिन पुलिस वालों ने चुस्ती दिखाते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा लेकिन दो अपराधी भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान सोनू और आकाश के रूप में हुई है और दोनों बिहारशरीफ का ही रहनेवाला है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई मोबाइल और नकदी बरामद कर ली है। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग लूटे हुए मोबाइल को दूसरी जगह बेच देते थे । उधर, पुलिस इनकी निशानदेही पर फरार दोनों अपराधियों की तलाश कर रही है । आपको बता दें कि मलिक इब्राहिम बयां के मकबरे से पवित्र सूजरा लूटे जाने के बाद पर्वत की सुरक्षा को पुख्ता करने का दावा किया गया था। बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। एक माह पहले पुलिस जवानों को हटाकर होमगार्डों की तैनाती कर दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…