कहां ताड़ी नहीं देने पर मारी गोली.. जानिए

0

नालंदा जिला में ताड़ी नहीं देने पर बदमाशों ने ताड़ी बचने वाले को गोली मार दी। घटना थरथरी थाना के करियावां गांव की है। बताया जा रहा है कि रुपन बिगहा गांव के दो भाई ताड़ी पीने के लिए करियावां गांव के ताड़ बागान पहुंचे। वहां ताड़ी बेच रहे चिकलाल मांझी से दोनों भाई बखोरी गोप और सुग्गा गोप ने ताड़ी मांगी । इस पर चिकलाल मांझी ने कहा, भाई पहले पुराना उधार चुकता कर दो फिर ताड़ी देंगे। इसपर बखोरी गोप ने कहा कि अभी ताड़ी दे दो नए पुराने सभी उधार चुकता कर देंगे। लेकिन चिकलाल मांझी ने ताड़ी देने से फिर इनकार कर दिया। जिसपर दोनों बदमाश लाल पीले हो गए और गाली गलौच शुरू कर दी और चिकलाल मांझी से ताड़ी का लवना ( ताड़ी रखने वाला मिट्टी का बर्तन)  छिन लिया और दोनों बदमाश ताड़ी पीने के बाद चिकलाल मांझी से गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर ताड़ी विक्रेता पर गोली चला दी। गनीमत रही कि ताड़ी विक्रेता बचने के लिए ताड़ के पत्ते के बीच छिप गया। इस बीच गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और दोनों बदमाश भाग खड़ा हुआ। उधर, शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी । और आधे घंटे के भीतर एक आरोपी बखोरी गोप को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।  पुलिस का कहना है कि दोनों भाई पहले भी गोलीबारी के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं।

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In हिलसा

    Leave a Reply

    Check Also

    ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

    एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…