बिहार में बेटियों का जलवा.. आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स के टॉपर्स को जानिए

0

बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट में भी बेटियोें का बोलबाला रहा।  साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों में लड़कियों ने टॉप किया है साइंस में नीट टॉपर कल्पना कुमारी  टॉप की हैं।  जबकि कॉमर्स में निधि सिंन्हा प्रथम स्थान पाया है। वहीं, आर्ट्स में सिमुलतला की कुसुम कुमारी ने टॉप किया है। यानी तीनों स्ट्रीम्स की टॉपर बेटियां रही हैं।

कमाल की बेटियां

कल्पना कुमारी

बिहार के शिवहर की रहने वाली कल्पना ने आईएसी (I.sc) यानि 12वीं साइंस में टॉप किया है। कल्पना को 500 में से 434 अंक मिले हैं। आपको बता दें कि कल्पना ने  मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-2018’ (नीट) में पूरे देश में टॉप किया है।

कुसुम कुमारी

गोपालगंज की रहने वाली कुसुम कुमारी ने आर्ट्स में टॉप किया है। कुसुम सिमुलतला जमुई की छात्रा है। कुसुम को 500 में से कुल 424 अंक हासिल हुए हैं। कुसुम कुमारी को हिस्ट्री 95 में ज्योग्राफी में 92, इंग्लिश में 82, पॉलिटिकल साइंस में 77 और हिंदी में 78 अंक मिले हैं।

निधि सिन्हा

कॉमर्स में मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की निधि सिन्हा टॉपर बनी हैं। निधि को 500 में से 434 अंक मिले हैं।

इस बार साइंस में 44.71, आर्ट्स में 61.32 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

आपको बता दूं कि  बिहार इंटरमीडिएट के एग्जाम में इस साल  तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर 6,31,241 विद्यार्थी पास हुए। यानी कुल रिजल्ट 52.95 प्रतिशत रहा। आर्ट्स में में 2,75,273 पास हुए। यानी आर्ट्स का रिजल्ट 61 फीसदी पास हुए। जबकि  कॉमर्स में 91.31 फीसदी बच्चे पास हुए

बिहार 12th  में साइंस के टॉपर 
1. कल्पना कुमारी (434) वाईकेजेएम, शिवहर

2. अभिनव आदर्श (421) सिमुलतला आवासीय विद्यालय , जमुई

3. रुद्रेश राज वर्मा 420)

कामर्स-

1. निधि सिन्हा (434) आरडीएस कॉलेज , मुजफ्फरपुर

2. माला कुमारी (430) गया कॉलेज, गया

3. मोहम्मद निशात (425) अल्लामा इक़बाल कॉलेज, बिहार शरीफ

आर्ट्स
1. कुसुम कुमारी (424) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

2. प्रियंकी मेहता (422) अरविंद महिला कॉलेज, पटना

3.प्रज्ञा प्रांजल (419) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

इंटर के टॉपरों की होगी बल्ले-बल्ले, मिलेंगे इतने रुपये
पिछले साल की तरह इस बार भी बिहार इंटर के टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहला स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को 1 लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 75 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा। यहीं नहीं, चौथे और पांचवां स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा।

नालंदा लाइव सभी सफल छात्रा और छात्राओं को अपने पाठकों की ओर से ढेर सारी बधाई देता है और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। साथ उन विद्यार्थियों से अपील करता है जिनके रिजल्ट खराब हुए हैं वो निराश न हों। पूरी मेहनत से अपने आगे की योजना पर काम करें

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …