हादसा- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटरी से उतरी

0

नई दिल्ली से पटना जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है । गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है । हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की अंतिम बोगी जिसमे जनरेंटर और लगेज था उसके छह व्हील 500 मीटर तक खिचते रहे। हादेस के बाद दिल्ली से अलीगढ़, मुरादाबाद  और मेरठ रूट की ओर आने जाने वाली  करीब 10 से ज्यादा ट्रेन बीच रास्ते में रोक दी गई।

कैसे हुआ हादसा

संपर्ण क्रांति एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से  रवाना हुई थी।  गाजियाबाद स्टेशन इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं हैं। करीब शाम 5 बजकर 50 मिनट पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन की मेन लाइन को पार करती हुई आगे बढ़ गई। स्टेशन से कोटगांव फाटक की ओर बढ़ते ही ट्रेन में तेज आवाज आने लगी। आवाज सुनते ही अंतिम जनरल बोगी में भगदड़ मच गई। ट्रेन के आखिर में लगे जनरेटर और लगेज वैन के पहिए पटरी से उतर गए और करीब 500 मीटर तक खिसकते रहे। ट्रेन की गति धीमी बताई गई थी। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

यात्रियों की सांसे थम गई थी

ट्रेेन में सवार यात्रियों का कहना है कि उनकी बोगी के पीछे वाली बोगी के पहिए पटरी से उतरे थे। ऐसे लग कर रहा था कि माने पूरे ट्रेन अभी गिरने वाली हो। सभी अपना सामान छोड़ आगे की ओर भागने लगे और ट्रेन के रुकते ही सभी बोगी से कूदना शुरू कर दिया।

कपलिंग की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ट्रेन की अंतिम बोगी से जिस कपलिंग से जुड़ी हुई थी वो ढीली थी और इसमें लॉक भी नहीं लगा था। हालांकि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…