बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेट जारी कर दी है। परीक्षा 9 से 16 जुलाई के बीच होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से 1 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली 1.45 से 5 बजे तक होगी। बिहार बोर्ड ने पहली बार दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। जबकि 2017 तक एक ही विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल दे सकते थे। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन 15 से 22 जून तक लिए गए। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 1,31,267 विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन किया है।
ये है परीक्षा का शिड्यूल
तिथि – प्रथम पाली द्वितीय पाली
9 जुलाई – जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र फिलॉस्फी
10 जुलाई – भाषा (विज्ञान, कॉमर्स) समाज शास्त्र
11 जुलाई – भौतिकी, गृह विज्ञान इतिहास, इकोनॉमिक्स (कॉमर्स)
12 जुलाई – भूगोल, एकाउंटेंसी एनआरबी
13 जुलाई – गणित, बिजनेस स्टडीज राजनीतिक विज्ञान
14 जुलाई – भाषा (आर्ट्स) कंप्यूटर साइंस
16 जुलाई – रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र शारीरिक शिक्षा