नालंदा के 110 प्लस टू स्कूलों में नियुक्ति के लिए चयनित 466 गेस्ट टीचरों में से 263 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। इन्हें 7 दिनों के अंदर स्कूल में योगदान देने को कहा गया है। नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि जो अतिथि टीचर 7 दिन के भीतर आवंटन नहीं करते हैं तो स्वत उनका दावा समाप्त माना जाएगा। डीईओ रामसागर सिंह के तबादले की वजह से गेस्ट टीचर के स्कूल आवंटन पर रोक लगा दी गई थी।
किस विषय में कितनी रिक्तियां और कितनी नियुक्ति
विषय रिक्ति नियुक्ति (विद्यालय आवंटित)
फिजिक्स 98 44
केमिस्ट्री 90 47
गणित 97 53
जूलॉजी 44 34
बॉटनी 48 32
अंग्रेजी 89 53
शिक्षकों के स्कूल आवंटन की पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें-guest-teacher-school-alooted
आपको बता दें कि गेस्ट टीचरों की बहाली के लिए अंतिम सूची 27 जून को जारी कर दी गई थी और 30 जून तक चयनित अभ्यर्थियों ने अपना काउंसिलिंग भी करवा लिया था। लेकिन जिला शिक्षापदाधिकारी के तबादले की वजह से लिस्ट जारी नहीं हुआ था। अब नए डीईओ मनोज कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। डीपीओ जय बनर्जी के मुताबिक जो अभ्यर्थी सात दिनों के अंदर योगदान नहीं देंगे उनका दावा स्वतः समाप्त समझा जाएगा और बची हुई सीटें वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों से भरा जाएगा