सनसनीखेज खबर- महिला, मर्डर और लूट

0

नालंदा जिला में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। अपराधी रोजाना नए नए तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ही वारदात सामने आई है। जो हम सब को सावधान भी करती है। बदमाशों ने बोलेरो मालिक की हत्या कर उसकी गाड़ी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने महिला का सहारा लिया ताकि किसी को कोई शक ना हो।

क्या है पूरा मामला जानिए
बख्तियारपुर के माधोपुर गांव का रहने वाला शिवनाथ यादव भाड़ा पर अपनी बोलेरो चलाता था। शिवनाथ यादव भाड़ा के लिए अपनी गाड़ी को बख्तियापुर जंक्शन के पास ही लगाकर रखता था। शनिवार को रात करीब 8 बजे एक महिला और एक पुरुष उसके पास आए। दोनों ने शिवनाथ को कहा कि इमरजेंसी है । बिहारशरीफ जाना है इसलिए रिजर्व में चलो। शिवनाथ ने भाड़ा तय और बिहारशरीफ चल दिया। एनएच पर जाम को देखते हुए शिवनाथ ने तेलमर-चंडी होते हुए बिहारशरीफ जाने की बात आखिरी बार अपने घर वालों को बताई थी। रात भर शिवनाथ के घरवाले फोन लगाते रहे ।लेकिन शिवनाथ का फोन स्वीच ऑफ मिला। परिजनों ने इसकी सूचना बख्तियारपुर थाने को दी

नूरसराय मिली लाश
रविवार की सुबह नूरसराय के ककड़िया मोड़ के पास शिवनाथ का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। शिवनाथ के गले में लाल गमछा लिपटा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नूरसराय में लाश मिलने की बात बख्तियापुर थाने को मिली। बख्तियापुर थाने ने शिवनाथ के परिजनों को एक लाश मिलने की बात बताई। जिसके बाद शिवनाथ की शव की पहचान हुई।

हत्या कर बोलेरो को लूटा
पुलिस का कहना है कि गाड़ी में बैठे बदमाशों ने शिवनाथ की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद बोलेरो लूट लिया। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। नालंदा लाइव भी आप सब से अपील करता है कि यात्रा के दौरान सजग रहें। इस बात का ख्याल रखें कि पीछे सीट पर बैठे यात्रियों की हरकत कैसी है। किसी भी झांसे में ना आएं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …