इस वक्त एक बड़ी खबर सियासी गलियारे आ रही है। जेडीयू विधायक के बेटे की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूर्णिया के रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव एनएमसीएच के सामने रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया के रुपौली की जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव एनएमसीएच के सामने रेलवे ट्रैक से शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया है. बेटे का शव मिलने के बाद विधायक बीमा भारती का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही रेल एसपी और एडीजी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. मौके पर पहुंचे रेल एसपी का कहना है कि विधायक के बेटे की हत्या की गयी है या मृतक ने आत्महत्या की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. मामले की जांच की जा रही है
वहीं, परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. विधायक के बेटे की मौत से राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गयी है.