बिहारशरीफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक जेवर खरीदने वाले दुकानदार को भी पकड़ा है। जो इन लुटरों से लूट का सामान खरीदता था। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल और छह कारतूस भी बरामद किए हैं।
किसकी किसकी हुई है गिरफ्तारी
सोनू उर्फ जफर- बड़ी दरगाह,बिहारशरीफ
राजू कुमार- लंगड़ी बिगहा,राजगीर
पप्पू लोहार- निचली बाजार, राजगीर
सुनील राजवंशी- ठाकुरस्थान, राजगीर
मोहम्मद मुस्ताक- बकरा गांव, गिरियक
रवि कुमार उर्फ क्षत्री- बड़ारा, नूरसराय
मुन्ना कुमार- वसानपुर,रहुई थाना ( जेवर दुकानदार)
इसे भी पढ़िए-बाइकर्स गैंग का तीन लुटेरा गिरफ्तार, कौन-कौन पकड़ाया जानिए
नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका के मुताबिक इन सभी को मणिराम अखाड़ा के पास तरवन्नी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये सब लूट के बाद सोना और दूसरे जेवरात मुन्ना नामक जेवर दुकानदार को बेचते थे। जिसे बदमाशों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये पहले भी जेल जा चुके हैं।